ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज (गुरूवार) राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया और जमकर हंगामा मचाया। हंगामा के कारण कांग्रेस के 35 विधायकों समेत 36 विधायक निलंबित किए गए। विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायक भूपेश बघेल, दीपक बैज और मोहन मरकाम ने दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ब्लाक के हितामेटा पोटा केबिन के छात्रों की हत्या किए जाने की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकषिर्त किया। कांग्रेस के विधायकों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पोटा केबिन के छात्रों सोनकू राम और उसके दोस्त बिजलू राम को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया है। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि सोनकू राम दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव स्थित पोटा केबिन का नियमित छात्र था। सोनकू और उसका दोस्त बिजलू अपने एक रिश्तेदार के घर एक बच्चे की मृत्यु की सूचना देने गए थे। इस वर्ष जब 23 सिंतबर को वह अपने रिश्तेदार के घर थे तब तड़के 15 पुलिसकर्मी घर में घुस गए और दोनों बालकों को मारते हुए अज्ञात स्थान पर ले गए और वहां बिना किसी जांच पड़ताल के गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन पुलिस ने प्रेस वार्ता लेकर पुष्टि की कि पुलिस ने दो हथियारबंद नक्सलियों को मार गिराया है तथा मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। इसके लिए पुलिस टीम को एक लाख रूपए ईनाम भी दिया गया।

बघेल ने कहा कि दिनांक 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बस्तर के रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि दोनों बच्चे मुठभेड़ में नहीं मरे थे बल्कि अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि परस्पर विरोधाभासी बयानों के कारण राज्य सरकार की विश्वसनीयता और कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जारी

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख