ताज़ा खबरें
बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की करूंगी रक्षा: सीएम ममता
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में भीतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाटोरी गांव में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के भीतर जाने से चार लोगों सत्यनारायण कुशवाहा :64:, उनका बेटा भानू :32: तथा दो मजदूर विजय कंवर :30: और झेमल कंवर :40: की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सत्यानारायण के घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है। सप्टिक टैंक में लगी सेंट्रिंग की लकड़ी को निकालने के लिए आज भानू और एक मजदूर टैंक के भीतर उतरे, लेकिन वह नहीं लौटे। बाद में सत्यनारायण के साथ एक अन्य मजदूर भी भीतर गया। लेकिन वह भी बाहर नहीं निकले। जब चार लोग टैंक के बाहर नहीं निकले तब वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और टैंक से सभी को बाहर निकाला गया तथा उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गौशाला में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत के मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि गायों की मौत के मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। काबरा ने बताया कि वर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 6 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 की धारा 11 तथा भादवि की धारा 409 के तहत कार्रवाई की गई है। आयोग के मुताबिक गौशाला में भारी अव्यवस्था थी. दुर्ग जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के धमधा विकासखंड के अंतर्गत राजपुर गांव ​स्थित गौशाला में पिछले तीन दिनों में 27 गायों की मौत हो गई है। अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के दल को मामले की जांच के लिए भेजा गया है।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर में तलाशी के बाद शिविर वापस लौट रही टीम में शामिल विशेष कार्यबल के तीन जवान बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने सुरंग में विस्फोट कर दिया। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि पुलबगड़ी थाना क्षेत्र से 14 अगस्त, सोमवार रात विशेष कार्यबल और जिला आरक्षित बल की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली थी। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे जब जवान वापस लौट रहे थे, तब परिया जंगल के पास घात लगाए नक्सलियों ने टीम के पहुंचते ही विस्फोट कर दिया. दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। इस दौरान नक्सली फरार हो गए। एसपी ने बताया कि एक जवान कट्टम रामा गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दो अन्य जवान बोदी चिन्ना और मड़कम सन्ना मामूली रूप से घायल हुए हैं। तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कट्टम रामा की हालत खतरे से बाहर है।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के उग्रवाद प्रभावित वन क्षेत्र में नक्सलियों के साथ रविवार को हुए मुठभेड़ में एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक कांस्टेबल जख्मी हो गया। पुलिस महानिरीक्षक (दुर्ग रेंज) दिपांशु काबरा ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब जिला बल की विशेषज्ञ इकाई गातापार थाना क्षेत्र के जंगल में माओवादी विरोधी अभियान पर थी। जिला पुलिस की नक्सल विरोधी बल ई-30 की एक टीम ने भावे गांव के पास जंगल की घेराबंदी कर ली, तभी माओवादियों की ओर से भारी गोलीबारी होने लगी और फिर मुठभेड़ शुरू हुई। माओवादी जंगल में भागने मेंसफल रहे। इस मुठभेड़ में पुलिस उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा की मौत हो गई जबकि ऐक कांस्टेबल जख्मी हो गया। वर्मा 2008 बैच के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी थे और बलोदा बाजार जिले के पलारी इलाके के रहने वाले थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख