ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

तेहरान: भारत के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन ने ईरान फुटबॉल महासंघ से नाराजगी जताई है, क्योंकि उसने मेहमान टीम को फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले मुख्य स्टेडियम में ट्रेनिंग नहीं करने दी। भारतीय टीम मंगलवार शाम को ईरान की राजधानी पहुंची। भारत अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर है और उसे ईरान के खिलाफ मैच के बाद 29 मार्च को अपने घरेलू मैच में तुर्कमेनिस्तान से भिड़ना है। लेकिन कान्सटेनटाइन के खिलाड़ियों को आजादी स्टेडियम में ट्रेनिंग करने का मौका नहीं दिया गया, जिसमें मैच का आयोजन होगा। निराश कॉन्सटेनटाइन ने एआईएफएफ डॉट कॉम से कहा, 'जब ईरान बेंगलुरू आया था तो हमने उन्हें मैच स्थल पर दो दिन तक ट्रेनिंग करने दी थी तो हमसे भी ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए था। जब आप शिष्टाचार करते हैं तो आप खुद भी इसी की उम्मीद करते हैं।' कॉन्सटेनटाइन ने कहा, 'लेकिन हैरानी की बात है कि हमें मैच स्थल (आजादी स्टेडियम) में दो दिन ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया गया।

धर्मशाला: बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने चार विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को मंगलवार को यहां इंग्लैंड से कम स्कोर वाले एक करीबी मुकाबले में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने संभावना धूमिल पड़ गई। लगातार दूसरे मैच में 100 से कम रन बनाए भारत की चोटी की बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझती रही जिसके कारण टीम लगातार दूसरे मैच में 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 90 रन बनाए जो उसका विश्व टी20 में न्यूनतम स्कोर भी है। हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने भी 20 रन बनाए लेकिन इसके लिये उन्होंने 33 गेंद खर्च की। इंग्लैंड की तरफ से आफ स्पिनर हीथर नाइट ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मोहाली: सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में मंगलवार को यहां पाकिस्तान को 22 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना। न्यूजीलैंड के तीन मैचों में छह अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और उसके अभी दो ही अंक हैं जिससे उसके सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह काफी मुश्किल हो गई है। न्यूजीलैंड ने गुप्टिल (80) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। गुप्टिल ने 48 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन (17) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कोरी एंडरसन (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी भी की। रोस टेलर ने भी 23 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में शारजील (25 गेंद में 47 रन) की तूफानी पारी के बावजूद पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी।

बेंगलुरु: उस्मान ख्वाजा के करियर के पहले अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के सुपर 10 के मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। बांग्लादेश की यह लगातार दूसरी हार है और उसकी अंतिम चार में जगह बनाने की संभावना काफी कम हो गई है। बांग्लादेश के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा की 45 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। ख्वाजा ने शेन वाटसन (21) के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में 15 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से साकिब अल हसन ने 27 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख