ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप में सुपर-10 के ग्रुप-1 के मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने 230 रन के विशाल लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर 19.4 ओवर में हासिल किया। इंग्लैंड की इस जीत में जो रूट के 83 रन की धुआंधार पारी का अच्छा खासा योगदान रहा। रूट के अलावा जैसन रॉय ने 43, बटलर ने 21, अलेक्स हेल्स ने 17 रन बनाए। इंग्लैंड की जीत में 22 रन का योगदान अतिरिक्त का भी रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कायल अबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। रबाड़ा ने 2 और इमरान ताहिव व जेपी डुमिनी ने 1-1 विकेट हासिल किए। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जल्द ही इंग्लैंड के कप्तान के फैसले को गलत ठहरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनरों ने अर्द्धशतक जड़े। हाशिम आमला ने 31 गेंदों में 58 रन और क्विंटन डी कॉ़क ने 24 गेंदों में 52 रन की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की रन गति कम नहीं हुई।

कोलकाता: सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को यहां आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अफगानिस्तान के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दिलशान की 56 गेंद में तीन छक्कों और आठ चौकों की मदद से खेली नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत 18. 5 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की है। उन्होंने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (10 गेंद में नाबाद 21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 3.4 ओवर में 42 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले अफगानिस्तान ने असगर (62) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और समीउल्लाह शेनवारी (31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 5.3 ओवर में 61 रन की उनकी साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। असगर ने 47 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके मारे।

मास्को: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में रूस के सर्गेई कार्जकिन के हाथों हार झेलनी पड़ी। आनंद को यह हार टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद मिली है। उन्होंने टोपालोव पर जीत दर्ज करने के बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ करायी थी। पहली चार बाजियों में पहली हार के बाद आनंद के अब केवल दो अंक हैं, जबकि कार्जकिन के चार में से तीन अंक हैं।

बासेल: दो बार की चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने बुधवार को यहां 120000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्ष 2011 और 2012 में यहां खिताब जीतने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने जर्मनी ने कारिन शनासी को 33 मिनट में 21-7 21-15 से हराया। वह अगले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गावनहोल्ट से भिड़ेंगी। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने आयरलैंड की चोले मैगी को 31 मिनट तक चले मैच में 21-19 21-10 से पराजित किया। उन्हें अब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गैवनहोल्ट का सामना करना है। पुरुष एकल में पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले दौर में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराने वाले जाइंट किलर बी साई प्रणीत ने स्विट्जरलैंड के मथियास बोनी को 21-14 13-21 21-6 से मात दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख