ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

धर्मशाला: बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने चार विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को मंगलवार को यहां इंग्लैंड से कम स्कोर वाले एक करीबी मुकाबले में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने संभावना धूमिल पड़ गई। लगातार दूसरे मैच में 100 से कम रन बनाए भारत की चोटी की बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझती रही जिसके कारण टीम लगातार दूसरे मैच में 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 90 रन बनाए जो उसका विश्व टी20 में न्यूनतम स्कोर भी है। हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने भी 20 रन बनाए लेकिन इसके लिये उन्होंने 33 गेंद खर्च की। इंग्लैंड की तरफ से आफ स्पिनर हीथर नाइट ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मध्यम गति की गेंदबाज अन्या श्रुबसोले ने 12 रन देकर दो विकेट लिये। इंग्लैंड को भी रन बनाने में आए पसीने भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को भी आसानी से रन नहीं बनाने दिये। एकता ने 21 रन देकर चार और हरमनप्रीत ने 22 रन देकर दो विकेट लिये जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में केवल 10 रन दिये लेकिन आखिर में इंग्लैंड 19 ओवर में आठ विकेट पर 92 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा। उसकी तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें टेरी बीमाउंट ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। भारत की यह लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में पाकिस्तान से डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन से हार गई थी। उसके अब तीन मैच में दो अंक हैं और इससे उसकी नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख