ताज़ा खबरें
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान
सुप्रिया सुले ने की साइबर सेल से शिकायत, सुधांशु त्रिवेदी को भेजा नोटिस

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन यानि आज (8 नवंबर) भी हंगामे की स्थिति बन गई। सदन में शुक्रवार को अनुच्छेद 370 बहाली प्रस्ताव पर एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ। मार्शल ने इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला।

दरअसल, सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।

कल भी हुआ था हंगामा, नौबत हाथापाई तक पहुंची

वहीं गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, जबकि उनके सामने बीजेपी के विधायक थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की।

बता दें लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, 'हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।

बीजेपी विधायकों के विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वे सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन और वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ अन्य विधायक शेख के समर्थन में बीजेपी विधायकों से भिड़ गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख