ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

तेहरान: भारत के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन ने ईरान फुटबॉल महासंघ से नाराजगी जताई है, क्योंकि उसने मेहमान टीम को फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले मुख्य स्टेडियम में ट्रेनिंग नहीं करने दी। भारतीय टीम मंगलवार शाम को ईरान की राजधानी पहुंची। भारत अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर है और उसे ईरान के खिलाफ मैच के बाद 29 मार्च को अपने घरेलू मैच में तुर्कमेनिस्तान से भिड़ना है। लेकिन कान्सटेनटाइन के खिलाड़ियों को आजादी स्टेडियम में ट्रेनिंग करने का मौका नहीं दिया गया, जिसमें मैच का आयोजन होगा। निराश कॉन्सटेनटाइन ने एआईएफएफ डॉट कॉम से कहा, 'जब ईरान बेंगलुरू आया था तो हमने उन्हें मैच स्थल पर दो दिन तक ट्रेनिंग करने दी थी तो हमसे भी ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए था। जब आप शिष्टाचार करते हैं तो आप खुद भी इसी की उम्मीद करते हैं।' कॉन्सटेनटाइन ने कहा, 'लेकिन हैरानी की बात है कि हमें मैच स्थल (आजादी स्टेडियम) में दो दिन ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया गया।

यह बिलकुल साफ है कि हमें भी दो दिन तक मैच स्थल पर ट्रेनिंग करने देनी चाहिए थी, क्योंकि हमने भी ईरानी राष्ट्रीय टीम को दो दिन तक ट्रेनिंग करने दी थी।' ईरान ने बेंगलुरू चरण में भारत को 3-0 से पस्त कर दिया था और वह घरेलू हालात में स्कोरलाइन दुगनी करना चाहेगा। वहीं भारतीय टीम अपने स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के बिना होगी। गोलकीपर गुरप्रीत संधू नार्वे से सीधे तेहरान में टीम से जुड़ गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख