ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरू: लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। फ्लेचर ने 64 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल आठ गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। फ्लेचर और रसेल ने 5.3 ओवर में चौथे विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट चटकाया लेकिन अन्य कोई गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। मिलिंदा श्रीवर्धने ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए लेकिन उनके अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका लगने से पासा पलट गया। इससे पहले बद्री (12 रन पर तीन विकेट) और ड्वेन ब्रावो (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम तिसारा परेरा (40) की जुझारू पारी के बावजूद नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका ने दो दिन पहले इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान को 37 रन से हराकर अपना आईसीसी विश्व टी20 अभियान फिर से पटरी पर ला दिया। प्रोटीज ने दो दिन पहले चार विकेट पर 229 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने फिर से 200 का आंकड़ा पार करते हुए पांच विकेट पर 209 का स्कोर बनाया जिससे वह विश्व टी20 इतिहास में एक ही सत्र में एक से अधिक बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बन गई। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद 20 ओवर में अफगानिस्तान को 172 पर आउट कर दिया। अफगानिस्तान के लिये हालांकि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 19 गेंद में 44 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत की थी, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका की ग्रुप एक के सुपर 10 राउंड रोबिन लीग के दो मैचों में यह पहली जीत है।

कोलकाता: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी20 में विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज का चुनौतियों का डटकर सामना करने का रवैया उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करता है। ईडन गार्डन्स पर कल रात खेले गये कम स्कोर वाले तनावपूर्ण मैच में कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलायी। भारतीय टीम बारिश से प्रभावित मैच में 119 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, अच्छे प्रदर्शन की भूख, चुनौतियों का डटकर सामना करने का रवैया उसे अन्य से अलग करता है। उसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह हर चीज को चुनौती के रूप में लेता है। वह प्रत्येक मैच में योगदान देना चाहता है। इसलिए वह बहुत अच्छी तैयारी करता है। वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देता है। उन्होंने कहा, वह समझता है कि रन बनाने के लिये उसे अलग अलग तरह के विकेटों पर कैसी बल्लेबाजी करनी है।

कोलकाता: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 राउंड में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को ईडन गार्डन्स में 6 विकेट से हरा दिया। 119 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। विराट कोहली 37 गेंदों में 55 रन और धोनी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। (क्रिकेट लाइव स्कोर) अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गए मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी। पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख