ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पर्थ: वाका में ऑस्ट्रेलिया से मिली पांच विकेट की हार पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिये दिन इतना बुरा होगा।' साथ ही धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली की भी शानदार बल्लेबाजी के लिये तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अश्विन ने नौ ओवर में 69 रन देकर दो विकेट लिये जबकि जड़ेजा ने नौ ओवर में 61 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इन दोनों ने इस तरह से 18 ओवरों में 129 रन दिये और भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद यह मैच पांच विकेट से हार गया। धोनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैच से पहले जब मैं जिम्मेदारी साझा करने की बात कर रहा था तो मैं इस बारे में बोल रहा था कि जब तेज गेंदबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं होगा तो तब मैं स्पिनरों का उपयोग करूंगा।

पर्थ: वाका की उछालभरी पिचों पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों के बावजूद टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली के शानदार शतकों की बदौलत चार गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इससे पहले, भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के बीच दूसरे विकेट के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने इंदौर में 2001 में 199 रन की साझेदारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख