बेंगलुरू: लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। फ्लेचर ने 64 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल आठ गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। फ्लेचर और रसेल ने 5.3 ओवर में चौथे विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट चटकाया लेकिन अन्य कोई गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। मिलिंदा श्रीवर्धने ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए लेकिन उनके अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका लगने से पासा पलट गया। इससे पहले बद्री (12 रन पर तीन विकेट) और ड्वेन ब्रावो (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम तिसारा परेरा (40) की जुझारू पारी के बावजूद नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
वेस्टइंडीज की दो मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि श्रीलंका की दो मैचों में यह पहली हार है। क्रिस गेल को श्रीलंका की पारी के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज की पारी शुरू करने नहीं उतरे। फ्लेचर ने हालांकि टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के पहले ओवर में ही चौका और छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ पर भी छक्का और चौका मारा।