ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नागपुर: मर्लोन सैमुअल्स की विषम परिस्थितियों में खेली गई 44 रन की उपयोगी पारी से वेस्टइंडीज ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे वह सुपर 10 के ग्रुप एक में छह अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है। वह न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी हार है और उसके लिए अब सेमीफाइनल की राह अगर-मगर के कांटों से भरी बन गई है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और फिर उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 47 रन था और यदि उसकी टीम आठ विकेट पर 122 रन तक पहुंच पाई तो इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (46 गेंदों पर 47 रन) और डेविड वीज (26 गेंदों पर 28) के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी को जाता है।

किनान (चीन): ओलंपिक कांस्य पदकधारी एम सी मैरीकाम (51 किग्रा) और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी शिव थापा (56 किग्रा) को आज यहां हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गयी है। अन्य भारतीयों में राष्ट्रमंडला खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह को 49 किग्रा में चौथी और एशियाई रजत पदकधारी विकास कृष्ण को 75 किग्रा में दूसरी वरीयता मिली है। महाद्वीपीय क्वालीफायर में पुरूषों के लिये 30 और महिलाओं के लिये छह ओलंपिक कोटा हैं। इसका मतलब है कि पुरूष स्पर्धा के प्रत्येक वर्ग में शीर्ष तीन मुक्केबाज और महिलाओं के ड्रा से शीर्ष दो मुक्केबाज रियो ओलंपिक में जगह बनायेंगी। तीन भारतीय कल अपना अभियान शुरू करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) क्रमश: कजाखस्तान के झुसुपोव अबलाखान और कोरिया के हीगुआन यांग के खिलाफ शुरूआती बाउट खेलेंगे।

मोहाली: जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को टी-20 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रन से हरा दिया। फॉकनर ने 5 विकेट लिए। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से खालिद लतीफ ने 38 गेंद पर सर्वाधिक 44 रन बनाए। जबकि शोएब मलिक ने 20 गेंद पर 40 रन बनाए। इस हार के बाद पाकिस्तान टी-20 वर्ड कप से बाहर हो गया है। आस्ट्रेलिया ने टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 43 गेंद पर 61 रन बनाए। शेन वाटसन ने 21 गेंद पर 44 रन की विस्फोटक पारी खेली। ग्लैन मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए।

मास्को: पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने रूस के सर्जेइ कर्जाकिन को हराकर कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर के बाद संयुक्त बढ़त बना ली। पिछले दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हारने के बाद आनंद को टूर्नामेंट में वापसी के लिए हर हालत में जीतना था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को रूस के पीटर स्विडलेर ने हराया। इसके मायने हैं कि अब खिताब के दो ही प्रबल दावेदार है और इसी में से विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का निर्धारण होगा। तीन दौर अभी बाकी हैं जबकि आनंद और कारूआना 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कर्जाकिन उनसे आधा अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड के अनीश गिरी, स्विडलेर और आरोनियन के 5.5 अंक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख