ताज़ा खबरें
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल
तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मैंने कहा था, जल्‍द आऊंगा
महिला पहलवानों से यौन शोषण केस में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय
राहुल गांधी का दावा- उत्तर प्रदेश में आ रहा इंडिया गठबंधन का तूफान
सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
दाभोलकर हत्याकांड में अदालत का फैसला- दो को उम्रकैद, तीन बरी

जोहानिसबर्ग: स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 विकेट की मदद से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। ब्रॉड ने 17 रन देकर 6 विकेट लिए जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 83 रन पर आउट हो गया। इंग्लैंड ने 7 विकेट से यह मैच जीता। एलेस्टेयर कुक ने 43 रन बनाये। ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस नहस करते हुए पहले 5 विकेट लंच के बाद 31 गेंद और एक रन के भीतर लिये। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष से नीचे खिसक जाएगा। इंग्लैंड को पहली पारी में 10 रन की बढत मिली थी। ब्रॉड ने डीन एल्गर को विकेट के पीछे लपकवाया जबकि स्टियान वान जिल गली में कैच देकर लौटे।

नई दिल्ली: विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर वन स्थान हासिल कर लिया जब दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली। भारत ने 2011 में इंग्लैंड के हाथों 0.4 से सूपड़ा साफ होने के बाद शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी। भारतीय टीम ने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 3.0 से हराया। भारत के अब 110 रैंकिंग अंक है यानी आस्ट्रेलिया से उसका एक अंक ज्यादा है। आस्ट्रेलिया 109 अंक लेकर दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। वैसे अगर आस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को घरेलू श्रृंखला में हरा देती है तो नंबर एक पर काबिज हो जायेगी।

मेलबर्न: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार, 17 जनवरी 2016) के मेलबर्न वनडे में शतकवीर विराट कोहली ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये। पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का बनाया। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने इस प्रारूप में सबसे तेजी से 24 शतक लगाने का बनाया। वे अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो सबसे तेजी से 24 शतक बनाए और सबसे तेज 7000 रन पूरे किए। विराट ने आज 161वीं पारी में ये कारनामा किया। कोहली ने महज 169 मैचों की 161 पारियों में अपना 24वां शतक ठोककर सचिन तेंदुलकर के 219 पारियों में 24 शतक मारने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। विराट कोहली 112 पारियों में 17 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।

जोहानिसबर्ग: जोहानिसबर्ग टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की इस जीत से साथ ही टीम इंडिया को रैंकिंग में फायदा हुआ है। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है। इससे पहले भारत 2009 में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम बन चुकी है। इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लिश टीम ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 323 रन पर समाप्त हुई। अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ कगिसो रबादा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। रबादा ने 78 रन देकर 5 विकेट लिए। वही मॉर्नी मॉर्कल ने 76 रन देकर 3 विकेट झटके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख