ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: वर्ल्ड टी-20 के महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके और मैच टीम इंडिया के नाम कर दिया। दरअसल पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने 9 रन देकर लगातार दो विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया और धोनी ने अंतिम गेंद पर रनआउट करके मैच जिता दिया। अश्विन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। 16वें ओवर में जडेजा की गेंद पर धोनी ने सौम्य सरकार के कैच की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। 16वें ओवर में 9 रन बने। 17वें ओवर में 7 रन बने, वहीं सौम्य सरकार को जीवनदान मिला, जब धोनी ने कैच छोड़ दिया। 18वें ओवर में नेहरा ने टीम को एक और सफलता दिलाई और सौम्य सरकार को आउट किया। सौम्य का कैच कोहली ने पकड़ा।

नई दिल्ली: विश्व टी20 का सेमीफाइनल अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ही होगा जिससे पिछले कुछ दिनों से चली आ रही अनिश्चितता भी समाप्त हो गयी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को स्टेडियम में विवादास्पद आर पी मेहरा ब्लॉक के उपयोग की मंजूरी मिल गयी है। इस ब्लॉक को स्वीकृति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण इस मैच के आयोजन को लेकर असंमजस की स्थिति बनी हुई थी। डीडीसीए को मंजूरी प्रमाणपत्र सौंपने के लिये आज दोपहर 2 बजे तक समयसीमा बढ़ा दी गयी थी। उच्चतम न्यायालय से डीडीसीए के पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मुकुल मुदगल के साथ इसके अधिकारियों की बैठक के बाद मंजूरी मिल गयी। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, डीडीसीए को 2017 तक मंजूरी मिल गयी है। केवल यह मैच ही नहीं बल्कि आईपीएल के सभी मैच भी पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होंगे। न्यायमूर्ति मुदगल के इस बात से आश्वस्त होने के बाद कि मैचों के आयोजन में किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं आएगी, रास्ता साफ हुआ।

नई दिल्ली: मोईन अली की विषम परिस्थितियों में खेली गयी जानदार पारी और डेविड विली के आलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में खराब शुरूआत के बावजूद फिरोजशाह कोटला पर आज (बुधवार) यहां अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह चरमरा गया। उसकी आधी टीम 50 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मोईन ने 33 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्हें क्रिस जोर्डन (15) और विली (नाबाद 20) का भी अच्छा सहयोग मिला। मोईन और विली ने आठवें विकेट के लिये 57 रन की अटूट साझेदारी की और आखिरी तीन ओवरों में 44 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड सात विकेट पर 142 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अफगानिस्तान के भी तीन विकेट 13 रन पर निकल गये थे।

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद निराश होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं। अफरीदी ने मैच के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला अगला मैच मेरा आखिरी मुकाबला हो सकता है।' निराश पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ संकेत दिये कि वह अपनी टीम के मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 में अभियान खत्म होने के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। बीती रात न्यूजीलैंड के हाथों महत्वपूर्ण विश्व टी20 मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद अफरीदी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबला उनका अंतिम मैच होगा। अफरीदी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘वह (आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच) मेरा अंतिम मैच हो सकता है। ’ पीसीबी ने कल कहा था कि बोर्ड ने अफरीदी से एक समझौता किया है कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। अफरीदी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी, तब वह न्यूजीलैंड को बधाई दे रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख