ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

कोलकाता: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 राउंड में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को ईडन गार्डन्स में 6 विकेट से हरा दिया। 119 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। विराट कोहली 37 गेंदों में 55 रन और धोनी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। (क्रिकेट लाइव स्कोर) अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गए मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी। पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया।

इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था। 2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ। 11वें ओवर में विराट ने रनगति को तेज किया और शोएब मलिक की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। इस ओवर में 14 रन आए। इसके बाद 12वें ओवर में वहाब की पहली ही गेंद पर युवी ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया, लेकिन अंतिम गेंद पर फिर से छक्का लगाने के फेर में डीप मिडविकेट पर समी को कैच दे बैठे।युवराज 23 गेंदों में 24 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। 14वें ओवर में आमिर की गेंद पर 8 रन आए। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इस ओवर में 7 रन बने। 16वें ओवर में मोहम्मद इरफान की दूसरी गेंद पर कोहली ने चौका लगाया, तो धोनी ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर बराबर कर दिया। पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिला दी। 23 रन तक में ही 3 विकेट खो देने के बाद टीम इंडिया दबाव में दिख रही थी और छठे ओवर में 5 रन ही बने, लेकिन सातवें ओवर में कोहली और युवी ने एक-एक चौका लगाकर रनगति बढ़ाने की कोशिश की। इस ओवर में 12 रन आए। आठवां ओवर शाहिद अफरीदी ने डाला, जिसमें 6 रन बने। नौवें ओवर में शोएब मलिक की गेंदों पर 8 रन बने। 10वां ओवर वहाब रियाज ने किया, जिसमें उन्होंने 6 रन दिए। भारत- 60/3. टर्निंग विकेट पर 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहला ओवर संभलकर खेला और मोहम्मद आमिर के इस ओवर में महज 4 रन जोड़े। दूसरे ओवर में मोहम्मद इरफान की गेंदों पर रोहित ने दो चौके लगाए। इसमें 10 रन आए। तीसरे ओवर में आमिर की गेंद पर रोहित (10) ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन मिसटाइम कर गए और कवर पर खड़े शोएब मलिक ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। आमिर के इस ओवर में मात्र 2 रन मिले, वह भी लेग बाई के रूप में। टीम इंडिया ने पहला विकेट 14 रन पर खोया। इसके बाद 23 रन पर दूसरा विकेट खो दिया, जब मोहम्मद शमी की गेंद पर शिखर धवन (6) प्लेड-ऑन हो गए। अगली ही गेंद पर सुरेश रैना (0) भी बोल्ड हो गए। इस ओवर में 5 रन पर 2 विकेट गिरे। भारत - 23/3. पाक की ओर से शोएब मलिक ने सबसे अधिक 16 गेंदों पर 26 बनाए, जिसमें 3 चौके और एक छक्का लगाया। अहमद शहजाद ने 25 और उमर अकमल ने 22 रनों का योगदान दिया। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया है। बॉलिंग में टीम इंडिया की ओर से नेहरा, बुमराह, जडेजा, रैना और पांड्या को एक-एक विकेट मिले। उमर अकमल और शोएब मलिक की जोड़ी खतरनाक दिख रही थी कि तभी रवींद्र जडेजा ने 16वें ओवर में अकमल को धोनी के हाथों कैच करा दिया। अकमल ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद 17वें ओवर में नेहरा ने जमकर खेल रहे शोएब मलिक को 26 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। मलिक को अश्विन ने शॉर्ट फाइन लेग पर पकड़ा। अंतिम ओवर में बुमराह की गेंदों पर 7 रन बने। पाकिस्तान- 118/5. रवींद्र जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और 11वें ओवर में महज 3 रन ही खर्च किए। 12वें ओवर में धोनी ने पांड्या को गेंद थमाई। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहिद अफरीदी को 8 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेजा। अफरीदी को डीप पर खड़े विराट कोहली ने कैच किया। 13वां ओवर नेहरा ने फेंका और मात्र 2 रन दिए। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शोएब मलिक ने पारी का पहला छक्का लगाया। इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर उमर अकमल ने भी उनकी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। पांड्या के इस ओवर में 15 रन बने। 15वें ओवर में बुमराह ने दूसरी गेंद नो-बॉल कर दी, लेकिन मलिक फ्री-हिट का फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद मलिक ने चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़े दिए। इस ओवर में 13 रन बने। विकेट में मौजूद टर्न को देखते हुए इस पर बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं दिख रही है। छठवें ओवर में 4, सातवें में 6 रन आए। आठवें ओवर में सुरेश रैना ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने संघर्ष कर रहे शारजील खान को 17 के निजी स्कोर पर मिड-ऑन सर्किल पर खड़े हार्दिक पांड्या को हाथों कैच कराया। पांड्या ने कैच लपका, लेकिन थोड़े चोटिल हो गए। नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने 3 रन दिए। दसवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अहमद शहजाद (25) को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। शहजाद को रवींद्र जडेजा ने पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए लपका। इस ओवर में 9 रन बने। पाकिस्तान- 51/2. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर खुलकर नहीं खेल पाए और पहले ओवर में 3 और दूसरे में महज 2 रन ही जोड़ पाए। तीसरे ओवर में शारजील खान ने चौका जड़कर स्कोर का 12 रन तक पहुंचाया। तीसरे और चौथे ओवर में 7-7 रन बने, वहीं पांचवें ओवर में 5 रन ही आए। दरअसल पिच में जबर्दस्त टर्न है और स्पिनरों को खेलना मुश्किल साबित हो रहा है। पाकिस्तान- 24/0. मैच से पहले अमिताभ बच्चन ने भारत का राष्ट्रगान गाया, वहीं शफाकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख