ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मास्को: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दसवें दौर में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा। आनंद बाजी पर नियंत्रण बनाए रखने में नाकाम रहे और उनसे काफी युवा कारूआना ने उन्हें आसानी से हरा दिया। इस भारतीय खिलाड़ी को अब वापसी के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। अब केवल चार दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं। कारूआना और कार्जकिन छह-छह अंक के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं जबकि आनंद 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कार्जकिन ने हालैंड के अनीस गिरी के साथ ड्रा खेला जबकि अमेरिका के हिकारू नकामुरा ने रूस के पीटर श्वेडलर के साथ बाजी ड्रा कराई।

तेहरान: भारतीय फुटबॉल टीम का लचर प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम को गुरुवार को तेहरान के आजादी मैदान पर 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-डी मैच में ईरान के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ईरान की ओर से हाजी सैफी (33वें और 66वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि अजमोन (61वें मिनट) और अलिरेजा (78वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। इन गोलों की मदद से एशिया की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम को भारत को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इस जीत के साथ ईरान ग्रुप-डी में 17 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है और वह सिर्फ तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को अपना अंतिम मैच 29 मार्च को कोच्चि में तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ खेलना है।

बेंगलुरु: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में एक रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम अंतिम तीन गेंद में मैच हार गई। भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने हार्दिक पंड्या की अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। मुर्तजा ने मैच के बाद कहा, गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया। हम अंतिम तीन गेंद तक मैच जीत रहे थे। हमें एक-एक रन बनाने चाहिए थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। दुर्भाग्य था और इसका कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, हमने अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट गंवा दिए जबकि हमें सिर्फ दो रन चाहिए थे।

बेंगलुरु: आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 10 के ग्रुप मैच में को बांग्लादेश को एक रन से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा। जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम 3 गेंद पर भारत को जीत दिलाई। धोनी ने कहा, बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोड़कर (जिसमें चार चौके लगे)। पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोड़ने के कारण वह दबाव में आ गया था जिसके कारण ऐसा हुआ। पंड्या ने अंतिम ओवर करने में काफी समय लिया और इस दौरान धोनी उन्हें लगातार सलाह देते रहे। धोनी ने कहा, मैं यहां सब कुछ नहीं बताना चाहता। मुझे पता था कि 20वां ओवर शुरू होने के बाद आप चाहे जितना मर्जी समय लो आप पर जुर्माना नहीं लग सकता। पंड्या और मेरी लाइन और लेंथ तथा क्षेत्ररक्षण को लेकर बात हुई। महमूदुल्लाह (18) काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम ओवर में 5वीं गेंद को हवा में खेलकर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे जबकि यह फुलटॉस थी। धोनी ने इस संदर्भ में कहा, वह बड़ा शॉट खेलकर मैच खत्म करना चाहता था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख