ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब सीएम पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। इसी के तहत शिवसेना ने आज अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 288 में से 231 सीटों पर जीत हासिल की।

भाजपा के विधायक दल की बैठक कल

भाजपा के विधायक दल की बैठक सोमवार को बुलाई जा सकती है। वहीं एनसीपी की विधायक दल की बैठक रविवार सुबह 11 बजे ही हो चुकी है। भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि हमें 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और हमें उससे पहले सरकार बनानी है। सीएम पद को लेकर तीनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी और आज ही इस पर फैसला हो जाएगा। महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का समय बचा है। सीएम पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।

इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा ने राज्य में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को चुनाव में 26.77 प्रतिशत वोट मिले। विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा के फडणवीस सीएम पद के सबसे प्रमुख दावेदार हैं।

सोमवार को ही शपथ ग्रहण संभव

हालांकि एकनाथ शिंदे का दावा भी मजबूत है क्योंकि महायुति गठबंधन ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही सरकार चलाई और शिंदे सरकार की लाडकी बहिन योजना की जीत में अहम भूमिका रही। ऐसे में गठबंधन की सत्ता में सफल वापसी के बाद एकनाथ शिंदे का दावा भी मजबूत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम में ही देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं। जहां सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फिर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम पद का फार्मूला तय हुआ है और कल शाम में ही मुंबई में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख