ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

मोहाली: बल्लेबाजों की नाकामी और डींड्रा डोटिन के आलराउंड प्रदर्शन के कारण भारत आज (रविवार) यहां वेस्टइंडीज से एक करीबी मुकाबले में तीन रन से हारकर आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप से बाहर हो गया। भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह केवल एक जीत दर्ज कर पाया। उसने पिछले तीनों मैच बल्लेबाजों की असफलता के कारण करीबी अंतर से हारे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी। उसके छह अंक हैं लेकिन उसका रन रेट ग्रुप बी से शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड से थोड़ा कम जबकि पाकिस्तान से बेहतर है जिनके बीच कल ग्रुप का आखिरी मैच खेला जाएगा। कप्तान स्टीफनी टेलर (45 गेंदों पर 47 रन) और डोटिन (40 गेंदों पर 45 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ने शुरुआती और अंतिम ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 114 रन बनाये। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 23 रन देकर चार और अनुजा पाटिल ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये।

मोहाली: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने रविवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी20 में नाबाद 82 रन की पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में एक करार दिया। कोहली ने ऐसे समय में 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया, जब उसने शुरू में तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली को इस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। इस सदाबहार बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा, 'युवी के साथ साझेदारी अच्छी रही और बाद में धोनी ने मुझे शांत बनाए रखा। हम हमेशा तेजी से रन चुराते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है। इसलिए आप जिम जाते हो, फिटनेस पर ध्यान देते हो। उसका आज फायदा मिला। यह मेरी चोटी की तीन पारियों में से एक थी। अभी शायद सर्वश्रेष्ठ क्योंकि मैं थोड़ा भावुक हूं।' कोहली ने इसके साथ ही दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया जो बड़ी संख्या में पीसीए स्टेडियम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। यह अविश्वसनीय था। उनके समर्थन से मुश्किल दौर से आगे बढ़ने में मदद मिली। आपको हर मैच में चुनौती चाहिए इससे एक क्रिकेटर के रूप में आप में सुधार होता है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टी-20 से बाहर होने के बाद टुकड़ियों में वतन लौटी। अलग-अलग बैच में खिलाड़ी लाहौर और कराची एयरपोर्ट पर उतरे। इन टुकड़ियों में कप्तान शाहिद आफ़रीदी शामिल नहीं थे। इन दोनों जगहों पर फ़ैन्स अपनी टीम से बेहद नाराज़ नज़र आए। लाहौर के अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पर मोहम्मद हफीज़, मो इरफ़ान, उमर अकमल, वहाब रियाज़, अहमद शहज़ाद के साथ पाकिस्तानी दल आया तो फ़ैन्स 'शेम शेम' के नारे लगाते नज़र आए। एशिया कप और वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वहां फ़ैन्स के इस तरह के रवैये की आशंका भी जताई जा रही थी। कप्तान अफ़रीदी ने फिलहाल कुछ दिनों तक दुबई में ही रहने का फैसला किया है। जाहिर तौर पर पाकिस्तानी फ़ैन्स उनसे भी खफा हैं। पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टी-20 में ग्रुप के चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल हुई लेकिन भारत, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का मुंह देखना पड़ा। कुछ आलोचकों ने तो मोहम्मद हफीज़ पर चोट लगने का बहाना करने का भी आरोप लगाया। लेकिन हफीज़ ने कहा कि सिर्फ दिमाग से बीमार लोग ही ऐसे आरोप लगा सकते हैं।

मोहाली: लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल कर चुके विराट कोहली ने शनिवार को फिर से अपने इस हुनर का लाजबाव नमूना पेश करके भारत को करो या मरो वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दिलाकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले चार ओवर के बाद 53 रन था और तब लग रहा था कि वह 200 रन के पार पहुंच जाएगा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पाई जिसमें आरोन फिंच (34 गेंदों पर 43), ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंदों पर 31) और उस्मान ख्वाजा (16 गेंदों पर 26) का योगदान अहम रहा। कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे भारत शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद 19.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल सरीखे इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 18) ने विजयी चौका लगाया। भारत ग्रुप दो से दूसरे स्थान पर रहा और वह 31 मार्च को मुंबई होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक से शीर्ष पर रहने वाले वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 30 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। कोहली के अलावा भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले चार ओवर के बाद खुलकर नहीं खेलने दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख