ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के सुपर-10 के ग्रुप-एक के मैच में बुधवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने छक्कों की ऐसी झड़ी लगाई कि इंग्लिश गेंदबाज चारों खाने चित्त हो गए। क्रिस गेल ने सिर्फ 48 गेंदों में 11 छक्कों और 5 चौकों के साथ 100 रन की नाबाद पारी खेली। गेल की इसी धुआंधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से मिले 183 रन के मुश्किल लक्ष्य को 11 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से गेल के अलावा मार्लन सैमुअल्स ने 37 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विल्ली, रीस टॉपले, आदिल राशिद और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किए। इससे पहले इंग्लैंड के चोटी के सभी छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिससे उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

कोलकाता: वर्ल्ड कप टी-20 में पाकिस्तान की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। ईडन गार्डंस पर अपने शुरुआती मुकाबले ने टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 55 रनों से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाक टीम ने अहमद शहजाद और मो. हफीज के बेहतरीन अर्धशतक और कप्‍तान शाहिद अफरीदी के तूफानी 49 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश टीम को पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम के विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में टीम 6 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश टीम के लिए साकिब अल हसन ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। उनके अलावा तमीम इकबाल ने 24 और शब्बीर रहमान ने 25 रन का योगदान दिया, लेकिन ये कोशिशें टीम को जीत दिलाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुईं। शानदार फॉर्म में चल रहे महमूदुल्लाह (4) का सस्ते में आउट होना बांग्लादेश की टीम को भारी पड़ा।

नागपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के लिये बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से सही तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाई। भारत ने धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन बनाने दिये थे लेकिन इसके जवाब में उसकी टीम कीवी स्पिनरों के सामने नहीं टिक सकी और 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। शॉट का चयन अच्छा नहीं था और इससे आने वाले बल्लेबाज पर दबाव बना।' भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। हमारी टीम में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अभाव दिखा। हम बेहतर तरीके से खेल सकते थे। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।'

नागपुर: अपने स्पिनरों के सहारे धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को फतह करने की भारतीय रणनीति आज (मंगलवार) यहां उसी पर भारी पड़ गयी और तीन स्पिनरों के साथ उतरी कीवी टीम ने कम स्कोर वाले मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की। न्यूजीलैंड ने ग्रुप दो के इस मैच में धीमी पिच पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली चार गेंदों पर दो छक्के पड़ने के बावजूद शुरू में दो विकेट गंवाने से वह बैकफुट पर चला गया। कोरी एंडरसन ने उसकी तरफ से सर्वाधिक और संघर्षपूर्ण 34 रन बनाये क्योंकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेली। ल्यूक रोंची ने आखिर में 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड सात विकेट पर 126 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। खेल आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी पड़ने लगी और भारत के लिये यही स्कोर पहाड़ जैसा साबित हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख