नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से जारी है। महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था। जबकि 81 सीटों वाले झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ। दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आ रहे हैं।
झारखंड में रुझानों में तस्वीर बदल गई है। जेएमएम गठबंधन एक बार फिर बहुमत के पार पहुंच गया है। बीजेपी गठबंधन यहां 30 सीटों पर आगे है। जबकि जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड की ओर
महाराष्ट्र में बीजेपी 131, शिवसेना (शिंदे) 48, एनसीपी (अजित पवार) 31 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 35, शिवसेना (उद्धव) 20 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2014 में सबसे ज्यादा 122 सीटें जीती थीं। अगर रुझान नतीजों में बदले तो महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना लेगी।
रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 209 सीटों पर आगे है। वहीं, इंडिया गठबंधन 66 सीटों पर आगे है। वहीं, झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार पहुंच गया। गठबंधन 45 सीटों पर आगे है। जबकि जेएमएम गठबंधन 34 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी किस गठबंधन में?
महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। राज ठाकरे की मनसे, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और एआईएमआईएम समेत छोटे दल भी चुनाव मैदान में है। राज्य की 288 सीटों पर चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।