ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नागपुर: नजीबुल्लाह जादरान की संघर्षपूर्ण पारी के बाद अंतिम ओवर में मोहम्मद नबी की फिरकी के जादू की बदौलत अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को छह रन से हराकर उलटफेर किया। वेस्टइंडीज को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन आफ स्पिनर मोहम्मद नबी (26 रन पर दो विकेट) के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने जिससे टीम आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी। नबी की पहली दो गेंद पर रन नहीं बना जबकि तीसरी गेंद को कार्लोस ब्रेथवेट (आठ गेंद में 13 रन, दो छक्के) हवा में खेल गए और नजीबुल्लाह ने बाउंड्री पर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। अंतिम तीन गेंदों पर भी तीन रन बने जिससे अफगानिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत किया। लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। बायें हाथ के स्पिनर आमिर हमजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर एक विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि पहले ही तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और उसकी यह पहली हार है। क्वालीफायर के जरिये मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले अफगानिस्तान ने पहली बार शीर्ष आठ में शामिल किसी टीम को हराया है।

नई दिल्ली: जोस बटलर की तूफानी पारी और क्रिस जोर्डन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने शनिवार को यहां उतार चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में एंजेलो मैथ्यूज के पराक्रमी प्रदर्शन पर पानी फेरा और श्रीलंका को दस रन से हराकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बटलर ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और इस बीच कप्तान इयोन मोर्गन (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज जैसन राय (39 गेंदों पर 42 रन) और जो रूट (25) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा था। इससे इंग्लैंड ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की शुरुआत भयावह रही। पहले तीन ओवर के बाद उसका स्कोर चार विकेट पर 15 रन था। मैथ्यूज ने यहीं से कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद रन बनाए और चमारा कापुगेदारा के साथ (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। लेकिन दबाव में विकेट गिरते रहे और आखिर में श्रीलंका आठ विकेट पर 161 रन तक ही पहुंच पाया।

कोलकाता: न्यूजीलैंड ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में बांग्लादेश को 75 रनों से हरा दिया। यह कीवी टीम की लगातार चौथी जीत है, जबकि बांग्लादेश को इसके उलट परिणाम का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश की टीम 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 70 रन ही बना सकी। ग्रांट इलियट (12-3) और इश सोढ़ी (21-3) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बेबस बांग्लादेश की ओर से सुवागत होम ने सबसे अधिक 16 रन बनाए, जबकि शब्बीर रहमान ने 12 और मोहम्मद मिथुन ने 11 रन बनाए। शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। कीवी की टीम की ओर से नेथन मैक्लम, मिशेल सैंटनर, और मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी एक-एक सफलता पाई। ग्रुप स्तर पर न्यूजीलैंड ने अपने सभी चार मैच जीते हैं और वह पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

मोहाली: ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन ने भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले शनिवार को कहा कि मेजबान (भारत) को उसी की धरती पर हराना काफी कठिन चुनौती है लेकिन उनकी टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप में इस ‘नॉकआउट’ मुकाबले के लिये तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब भारत से रविवार को होने वाला मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। वाटसन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनकी टीम को अब रनरेट के बारे में नहीं सोचना है। टूर्नामेंट के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे वाटसन ने कहा, 'मैंने कई ऐसे मैच खेले हैं जिसमें बहुत कुछ रनरेट पर निर्भर था और कई बार हम इसकी वजह से चूक गए। यह अच्छी बात है कि अब समीकरण सीधा है कि हमें मैच जीतना है। हमें पता है कि भारत को हराने के लिये हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम अद्भुत है और उसे उसकी धरती पर हराना काफी कठिन चुनौती है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख