ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

अस्ताना: स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को भारत के लिये ओलम्पिक कोटा पक्का कर लिया। एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में योगेश्वर ने पुरुषों के 65 किलो वजन वर्ग फ्री स्टाइल के फाइनल में जगह बनाई। योगेश्वर ऐसे दूसरा भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने रियो ओलम्पिक के लिये कोटा हासिल किया है। इससे पहले नरसिंह यादव कोटा हासिल कर चुके हैं। लंदन ओलम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर का फाइनल में एडम बातीरोव से मुकाबला होगा। फाइनल में पंहुचने तक योगेश्वर अब तक तीन मुकाबले जीत चुके हैं। योगेश ने सेमीफाइनल में कोरिया के ली सुयुंग चुल को 7.2 से हराया। इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर रहने वाले पहलवान को रियो ओलम्पिक में जगह मिलेगी।

बासेल: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल और एच.एस. प्रणय ने क्रमश: महिला और पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ यहां 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दो बार की चैम्पियन साइना ने सातवीं वरीय जापान के सयाका सातो को 52 मिनट में 13-21 21-15 21-14 से हराकर स्विस ओपन में एक और खिताब की और मजबूत कदम बढ़ाए। सयाका के खिलाफ छह मैचों में साइना की यह पांचवीं जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी तीसरी वरीय चीन की वैंग यिहान से भिड़ंेगी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ शीर्ष वरीय साइना ने 13 में से नौ मुकाबले गंवाए हैं लेकिन वर्ष 2015 में इस खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने तीन जीत दर्ज की थी। पुरूष एकल में 13वें वरीय प्रणय ने लगभग एक घंटे में थाईलैंड के 16वें वरीय तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक को 21-18 22-24 21-9 से हराया।

नई दिल्ली: फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए  वर्ल्ड टी-20 मैच में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 2 रनों से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के जरिए निकाला गया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय महिला बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाती रहीं। सिर्फ 5 के स्कोर पर भारत ने अपने दो बल्लेबाज गंवा दिए। भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने 16 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से वेदा कृष्णामूर्ति ने सबसे ज्यादा 24 (19) रन बनाए जबकि झूलन गोस्वामी ने 14 (14) और शिखा पांडेय ने 7 गेंदों पर नाबाद 10 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 96 के स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की शुरुआत यकीनन बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान 14 रन बनाकर आउट हुईं जबकि सिदरा अमीन ने 26 (26) रन बनाए। लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने 50 से 77 रनों के अंदर 4 विकेट झटके और मैच में जबरदस्त वापसी करती नजर आईं।

धर्मशाला: शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को धर्मशाला में खेले गए टी20 विश्वकप के सुपर-10 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 142 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन ही बना पायी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भारत को हराया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। उनके अलावा मिशेल मार्श ने 24 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से मैक्लीनगन ने तीन, मिशेल सेंटेनर और कोरे एंडरसन ने 2-2 व सोढ़ी ने 1 विकेट हासिल किया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को मार्टिन गुपटिल (39) और कप्तान केन विलियमसन (24) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 61 रन जोड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख