ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली: मोईन अली की विषम परिस्थितियों में खेली गयी जानदार पारी और डेविड विली के आलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में खराब शुरूआत के बावजूद फिरोजशाह कोटला पर आज (बुधवार) यहां अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह चरमरा गया। उसकी आधी टीम 50 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मोईन ने 33 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्हें क्रिस जोर्डन (15) और विली (नाबाद 20) का भी अच्छा सहयोग मिला। मोईन और विली ने आठवें विकेट के लिये 57 रन की अटूट साझेदारी की और आखिरी तीन ओवरों में 44 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड सात विकेट पर 142 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अफगानिस्तान के भी तीन विकेट 13 रन पर निकल गये थे।

उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन कोई भी एक छोर पर टिककर पारी संवारने में नाकाम रहा जिससे उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच पायी। उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज शफीकउल्लाह ने 20 गेंद पर 35 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये आदिल राशिद और विली ने दो . दो विकेट लिये। इंग्लैंड की सुपर 10 के ग्रुप एक में यह दूसरी जीत है। उसके अब तीन मैचों में चार अंक हो गये हैं। उसे श्रीलंका के खिलाफ 29 मार्च को इसी मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलना है। अफगानिस्तान ने फिर से अपने खेल से प्रभावित किया लेकिन अनुभव की कमी के कारण उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 मार्च को कोलकाता में अपने अभियान का अंत करेगा। इयोन मोर्गन ने आठवें ओवर में मोईन को गेंद थमायी और उन्होंने राशिद खान (15) को एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान के हाथों कैच करा दिया। दूसरे स्पिनर आदिल राशिद ने भी अगले ओवर में गेंद थामते ही सलामी बल्लेबाज नूर अली जदरान (17) की पारी का अंत किया। नूर अली ने खराब शाट खेला और उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर वह ऐसी गलती कैसे कर गये। राशिद ने इसके बाद मोहम्मद नबी (12) को ललचाकर उन्हें लांग आन पर कैच देने के लिये मजबूर किया। नबी और शेनवारी ने छठे विकेट के लिये 25 रन जोड़े। नबी ने राशिद के पिछले ओवर में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। समीउल्लाह शेनवारी (22) और नजीबुल्लाह जदरान (14) भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में पवेलियन लौटे जबकि शफीकउल्लाह ने टीम के आखिर तक हार नहीं मानने के जज्बे का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। इससे पहले इंग्लैंड ने पावरप्ले के छह ओवरों में ही चार विकेट गंवा दिये थे। बायें हाथ के स्पिनर आमिर हमजा ने जैसन राय को बोल्ड करके इसकी शुरूआत की लेकिन वह आफ स्पिनर मोहम्मद नबी थे जिन्होंने पारी के छठे ओवर में जेम्स विन्से (22) और कप्तान इयोन मोर्गन (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। जो रूट (12) के भी इस ओवर में रन आउट होने से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर पहुंच गयी। नबी ने 17 रन देकर दो विकेट लिये। अगले दस ओवरों में हालांकि केवल एक विकेट गिरा और इस बीच इंग्लैंड ने 83 रन जोड़े। जोर्डन और मोईन ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका। राशिद ने जोर्डन को अपनी ही गेंद पर कैच करके यह साझेदारी तोड़ी लेकिन इसके बाद विली ने किसी तरह की कोई गलती नहीं की और डेथ ओवरों में जमकर रन बटोरे। पारी का 19वां ओवर इंग्लैंड के लिये काफी फलदायी रहा। आमिर हमजा के इस ओवर में कुल 25 रन बने जिसमें मोईन छक्का और चौका तथा विली के दो छक्के शामिल हैं। मोईन को मैन आफ द मैच चुना गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख