ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

मोहाली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दस ओवर के बाद लगा था कि टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कैसे उस कठिन लक्ष्य को हासिल किया। कोहली ने कहा, पहले दस ओवर के बाद मुझे लगा के हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उसके बाद एमएस धोनी के साथ टीम को पता नहीं कैसे जीत तक पहुंचाया। मुझे मैदान के भीतर भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह कैसे हो रहा है। शुक्र है कि मैं टीम के लिए वह प्रदर्शन कर सका। उन्होंने बताया कि जैसे ही धोनी ने विजयी चौका लगाया, वह काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, धोनी को विजयी रन बनाते देखकर मैं काफी भावुक हो गया। मुझे समझ में नहीं आया कि क्या कहूं। आप इसी के लिए खेलते हैं। यह टीम के लिए अद्भुत पल था कि आपके साथी खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी स्थिति में कभी कोई पारी नहीं खेली जब आखिरी तीन ओवरों में 39 रन चाहिए हों। कोहली ने कहा, मैंने ऐसी पारी कभी नहीं खेली जब आखिरी तीन ओवर में 39 रन की जरूरत हो।

नई दिल्ली: आरोन फागिंसो की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हाशिम अमला के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के औपचारिकता के मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। फागिंसो की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 19.3 ओवर में सिर्फ 120 रन पर आउट कर दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं लिहाजा यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता और प्रतिष्ठा का था। अमला ने 52 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 36 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि एबी डिविलियर्स 12 गेंद में दो गगनभेदी छक्कों के साथ 20 रन बनाकर अविजित रहे। दक्षिण अफ्रीका ने किंटोन डिकाक (9) और डु प्लेसिस के ही विकेट गंवाये।

नई दिल्ली: शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने राष्ट्रपति से पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि अपने खेल से भारत को गौरवान्वित करना जारी रखेंगी। हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - पद्म भूषण - को प्राप्त कर वह बहुत खुश हैं। साइना ने कहा, ‘‘यह शानदार, गौरव का क्षण है। मैं बहुत खुश हूं। मेरे मम्मी-पापा बहुत खुश हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह देश को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करना जारी रखेंगी।

नई दिल्ली: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल होने के चलते बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की जगह टीम में मनीष पांडेय को मौका दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही मनीष का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है, लेकिन आईपीएल में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। इन टीमों की ओर से खेल चुके हैं पांडे 26 साल के मनीष टॉप ऑर्डर के राइट हैंड बैट्समेन हैं, जबकि राइट आर्म मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं। वे टीम इंडिया के लिये टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा इंडिया ए, कर्नाटक, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और साउथ जोन के लिये खेल चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख