ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। 24 अप्रैल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज क्रिकेट का भगवान 43 साल के हो गया। 1973 में मुंबई में सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म हआ था। सचिन आज अपना जन्मदिन ग्राउंड पर बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस कराकर मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया कि 'मैं अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मना रहा हूं।' यह जगजाहिर है कि उनके शिक्षक पिता ने अपने पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम से ही अपने बेटे का नाम सचिन तेंदुलकर रखा और इस बात की तरह उनकी कामयाबी का सफर, उनके हैरतअंगेज आंकडे, पर्थ की वो शानदार पारी, फिर शारजाह में उनका डेजर्ट स्टॉर्म, ये तमाम बातें फैन्स को शायद सचिन से बेहतर तरीके से याद हैं। इतना ही नहीं टेनिस एल्बो बीमारी क्या होती है, यह इस देश को सचिन की वजह से ही शायद पता चला होगा। 200 टेस्ट खेलने का गौरव हो, 100 शतकों का उनका रिकॉर्ड हो या वनडे में 18 हजार से ज्यादा रन, सचिन ने ऐसे कई कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं। जिनसे आगे आने वाले समय में उनकी ख्याती और बड़ी नजर आएगी।

हैदराबाद: मुस्तफिजुर की तूफानी गेंदबाजी के बाद बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान डेविड वार्नर के आईपीएल नौ के चौथे अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। सनराइजर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर (चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट) और मोइजेस हेनरिक्स (33 रन पर दो विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट पर 143 रन पर रोकने के बाद वार्नर (59) और शिखर धवन (45) के बीच पहले विकेट की 90 रन की साझेदारी की बदौलत 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आईपीएल नौ में चार ओवर पूरे फेंकने वालों में मुस्तफिजुर ने अब तक सबसे किफायती गेंदबाजी की है। वार्नर ने 31 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे जबकि शिखर की 44 गेंद की पारी में चार चौके शामिल रहे। पंजाब की ओर से शान मार्श ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। अक्षर पटेल ने अंत में सिर्फ 17 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेलने के अलावा निखिल नाईक (22) के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

नई दिल्ली: आईपीएल 2016 में शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके बाद 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई इंडियंस छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये संजू सैमसन ने 48 गेंदों में 60 और जेपी डुमिनी ने 31 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल मैक्लेनगन ने 4 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जबकि हार्दिक पांड्या और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके अलावा अंबाती रायडू ने 25 और क्रुनाल पांड्या ने 17 गेंदों में शानदार 36 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पुणे: कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच बड़ी शतकीय साक्षेदारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज (शुक्रवार) यहां महेंद्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को 13 रन से हराकर आईपीएल नौ में फिर से जीत की राह पकड़ी। डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन की धमाकेदार पारी खेली। कोहली ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और 63 गेंदों पर 80 रन बनाये जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में कुल पांचवां और इस सत्र में तीसरा अवसर है जबकि कोहली और डिविलियर्स ने शतकीय साझेदारी निभायी। उनकी इस भागीदारी से आरसीबी ने तीन विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अजिंक्य रहाणे (46 गेंदों पर 60 रन) और धौनी (38 गेंदों पर 41 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन वे अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। आखिरी चार ओवरों में 65 रन की दरकार थी। तिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद सुपरजाइंटस आठ विकेट पर 172 रन तक ही पहुंच पाया। आरसीबी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख