ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मोहाली: पार्थिव पटेल और अंबाती रायुडु की बेजोड़ अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले मुंबई इंडियन्स ने उसका सफल बचाव करके आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रन से हराने के साथ आईपीएल नौ में उतार चढ़ाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश की। पार्थिव (58 गेंदों पर 81 रन) और रायुडु (37 गेंदों पर 65 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 14.1 ओवर में 137 रन जोड़कर मुंबई को शुरूआती झटके से उबारकर बड़े स्कोर की नींव रखी। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई की पारी उतार चढ़ाव वाली रही। उसने पहले पांच ओवर में 25, बीच के दस ओवरों में 115 और अंतिम पांच ओवरों में 49 रन बनाकर कुल छह विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ग्लेन मैक्सवेल (39 गेंदों पर 56) और शान मार्श (34 गेंदों पर 45 रन) ने किंग्स इलेवन की तरफ से तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब ये दोनों आउट हो गये। कप्तान डेविड मिलर ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाये लेकिन किंग्स इलेवन सात विकेट पर 164 रन तक ही पहुंच पाया।

उलन बाटोर (मंगोलिया): युवा पहलवान संदीप तोमर ने उलन बटोर में रविवार को विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल करते हुए रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है। संदीप ने कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ में यूक्रेन के आंद्रे यात्सेनको को 11-0 से मात दी। संदीप तोमर हरियाणा के 24 वर्षीय चौथे पहलवान हैं, जिन्होंने रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल किया है। इससे पहले लंदन ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 65 किलोग्राम), नरसिंह पंचाम यादव (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 74 किलोग्राम) और हरदीप सिंह (ग्रीको-रोमन 98 किलोग्राम) ने रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलिम्पिक खेलों में जगह बनाई है। विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रविवार को एकमात्र संदीप ने ही जीत हासिल की, बाकी अन्य भारतीय पहलवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

पुणे: सूर्यकुमार यादव की विषम परिस्थितियों में खेली गई 60 रन की पारी और यूसुफ पठान के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को पुणे में आईपीएल-9 के उतार-चढ़ाव वाले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने यूसुफ पठान ( 27 गेंदों पर 36 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। आखिरी क्षणों में हालांकि मैच काफी रोमांचक बन गया था, लेकिन ऐसे समय में आंद्रे रसेल (11 गेंदों पर 17 रन), आर सतीश (आठ गेंदों पर दस रन) और उमेश यादव (नाबाद सात रन) के छक्कों ने केकेआर की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से अजिंक्य रहाणे ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी तथा 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उन्होंने स्टीवन स्मिथ (28 गेंदों पर 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन तब भी टीम का स्कोर पहले 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 100 रन था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 गेंदों पर नाबाद 23) तथा एल्बी मोर्कल (नौ गेंदों पर 16 रन) ने स्लॉग ओवरों में बड़े शाट खेले, जिससे सुपरजाएंट्स आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरने के साथ ही पांच विकेट पर 160 रन तक पहुंचने में सफल रहा।

राजकोट: दिनेश कार्तिक के जुझारू अर्धशतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात लायंस ने आज (रविवार) यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के करियर के पहले टी20 शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लायंस ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 50) के नाबाद अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाजों ब्रैंडन मैकुलम (42) और ड्वेन स्मिथ (32) की प्रभावी पारियों की मदद से 19.3 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान सुरेश रैना ने भी 28 रन की पारी खेली। कार्तिक की 39 गेंद की पारी तीन चौके शामिल रहे। इससे पहले आरसीबी ने कप्तान कोहली (नाबाद 100) के करियर के पहले टी20 शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी 12.2 ओवर में तीसरे विकेट की 121 रन की साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 180 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कोहली ने 63 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा जबकि राहुल ने 35 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। इन दोनों की ताबड़तोड़ पारियों से टीम अंतिम सात ओवर में 88 रन जोड़ने में सफल रही। गुजरात लायंस पांच मैचों में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। आरसीबी की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और टीम चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख