ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कानपुर: ग्रीन पार्क में प्रस्तावित आईपीएल के दो मैचों को लेकर एक सामाजिक संस्था ने आज सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दाखिल करके कहा कि कानपुर शहर में पानी की भारी कमी को देखते हुए इन प्रस्तावित मैचों पर रोक लगाई जानी चाहिए। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिये 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। कानपुर के ग्रीन पार्क में 19 मई को गुजरात लॉयन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, जबकि 21 मई को गुजरात लॉयन्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच प्रस्तावित हैं। वैसे अभी बीसीसीआई ने इन मैचों के आयोजन को हरी झंडी नहीं दी है। लक्ष्य सामाजिक संस्था की अनीता दुआ ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से शहर के सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दाखिल की है कि शहर में पानी की भारी कमी है और रोजाना पानी को लेकर शहर में कई जगह हंगामा होता है। याचिका में उन्होंने कहा कि अगर शहर में आईपीएल मैच आयोजित होंगे तो उसके लिये सैकड़ों लीटर पानी की जरूरत होगी जो कि गलत है। इसलिये पानी की किल्लत को देखते हुए शहर में आईपीएल मैच आयोजित न करने की इजाजत दी जानी चाहिए।

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में महाराष्ट्र से शिफ्ट हुए मैचों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ नहीं हैं और हमारी संवेदना उनके साथ है।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सूखा होने के चलते आईपीएल मैचों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि 30 अप्रैल के बाद से महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल मैचों को किसी और स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुणे और मुंबई में होने वाले मैचों को ट्रांसफर भी कर दिया गया। महाराष्ट्र में होने वाले तीन आईपीएल मैचों को राजस्थान के जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शिफ्ट किया गया। राजस्थान हाई कोर्ट में इन मैचों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की जा चुकी है। गुरुवार को महेश पारिक नाम के एक वकील ने यह याचिका दायर की।

नई दिल्ली: ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का बरसो पुराना सपना पूरा होने के बाद भारत की इतिहास रचने वाली जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने कहा कि वह इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के लिये कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ेगी । ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली दीपा पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी। यहां पहुंचने के बाद उसका भव्य स्वागत किया गया। उसने पत्रकारों से कह ,‘ जब से मैंने जिम्नास्टिक शुरू किया है, मैं ओलंपिक खेलना चाहती थी । मैने सपना देखा था कि एक दिन ओलंपिक में अपने देश का नाम रोशन करूंगी । मैने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है।’ उसने कहा ,‘अब मैं पहले से ज्यादा मेहनत करूंगी और उम्मीद है कि रियो ओलंपिक में पदक जीत सकूं । मैं पूरा प्रयास करूंगी कि इतिहास रचती रहूं । यही मेरा लक्ष्य है ।’ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में लगी मेहनत के बारे में उसने कहा ,‘मैं पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के जरिये ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद मैने रियो टेस्ट इवेंट को लक्ष्य बनाया और मुझे लक्ष्य हासिल करने की खुशी है।’

सेंट जोंस: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि वह कोशिश कर रहा है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिये खेलें। भारत में टी20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान डेरेन सैमी ने बोर्ड की कड़ी आलोचना की थी। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने भी बोर्ड अध्यक्ष डेविड कैमरन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘अपरिपक्व’, ‘अहंकारी’ और ‘छोटे दिमाग का’ कहा था । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कल मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि वह शीर्ष खिलाड़ियों के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश में है । इसने कहा कि गर्मियों में एक र्रिटीट पर वह खिलाड़ियों से मिलकर इस मसले पर बात करेंगे । इसमें यह भी कहा गया कि महिला और पुरूष टीम की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत से साबित हो गया है कि वे सही दिशा में जा रहे हैं ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख