ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लंदन: भारतीय मुक्केबाजी के स्टार विजेंदर सिंह ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां फ्रांस के मैटियोज रोयर पर मुक्कों की बरसात करके लगातार पांचवां मुकाबले में नॉकआउट में जीत दर्ज की। विजेंदर को छह राउंड के इस मुकाबले में पांचवें राउंड में ही विजेता घोषित कर दिया गया। मिडिलवेट का यह मुकाबला तब पांचवें राउंड के दूसरे मिनट में चल रहा था, जब उसे रोक दिया गया। संयोग से विजेंदर का यह अब तक सबसे लंबा मुकाबला है। यह 30 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज अब तक के अपने सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी के सामने था। एक ऐसे मुक्केबाज से उनका मुकाबला था, जिसे 250 राउंड खेलने का अनुभव था, लेकिन विजेंदर ने रोयर को फिसड्डी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले मुकाबलों की तरह विजेंदर शुरू में ही हावी हो गए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को उबरने का कोई मौका नहीं दिया। मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। रोयर ने पूरा समय खुद का बचाव करने में लगाया और इस बीच विजेंदर ने मौका मिलने पर मुक्के जड़ने में कोताही नहीं बरती।

हैदराबाद: कप्तान डेविड वार्नर की एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने बारिश से प्रभावित आईपीएल नौ में आज (शनिवार) यहां आरसीबी बेंगलूर को 15 रन से हराकर शीर्ष चार में जगह बनायी। बारिश और तेज हवाओं के कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ। बाद में उप्पल के स्टेडियम में वार्नर के बल्ले से तूफान और रन वर्षा हुई। वार्नर ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 92 रन बनाये। उन्होंने इस बीच केन विलियमसन (38) गेंदों पर 50 रन : के साथ दूसरे विकेट के लिये 124 रन की साक्षेदारी की। डेथ ओवरों में मोएजेस हेनरिक्स ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले सनराइजर्स ने पांच विकेट पर 194 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। आरसीबी ने बड़े लक्ष्य के सामने कप्तान विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन केएल राहुल (28 गेंदों पर 51 रन) ने अर्धशतक जमाया जबकि एबी डिविलियर्स ने 32 गेदों पर 47 रन की पारी खेली। सचिन बेबी (27) और केदार जाधव (नाबाद 25) की पारियां भी हार का अंतर कम ही कर पायी क्योंकि आरसीबी आखिर में छह विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच पाया।

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अपने उम्दा खेल की बदौलत शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मैच में कोलकाता नाइट राइर्ड्स को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत ने दिल्ली को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। दिल्ली ने दो बार के चैम्पियन कोलकाता के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए कोलकाता की टीम रोबिन उथप्पा के उम्दा अर्धशतक के बावजूद निर्धारित 18.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी। कोलकाता का यह सातवां और दिल्ली का छठा मैच था। दिल्ली ने जहां छह में से चार मैच जीते हैं और दो मैच गंवाए हैं, जबकि कोलकाता ने सात में से चार मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। आठ टीमों की तालिका में दिल्ली दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर है। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रन के कुल योग पर ही अपने कप्तान गौतम गम्भीर (6) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 33 के कुल योग पर पीयूष चावला (8) भी चलते बने। कुल योग में अभी 25 रन ही जुड़ पाए थे कि यूसुफ पठान (10) भी एक छोर पर टिके उथप्पा का साथ छोड़ गए।

नई दिल्ली: सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल का गुडविल एंबेसडर बनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सलमान के साथ गुडविल एंबेसडर बनाया गया है जबकि चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी इसके लिये संपर्क किया गया है । ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी बिंद्रा ने कहा कि उन्हें आज आईओए से आमंत्रण मिला और उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया । आईओए ने तेंदुलकर और आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान से भी इस बारे में संपर्क किया है । बिंद्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ,‘‘ आज ही आईओए अध्यक्ष और महासचिव से भारतीय दल का सद्भावना दूत बनने का प्रस्ताव मिला । मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा । मैं इसे सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं ।’’ विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता राइफल निशानेबाज ने कहा कि वह ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ियों को लिखकर प्रेरित करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पूरी जिंदगी ओलंपिक खेलों के लिये जी है और भारत में ओलंपिक आंदोलन की बेहतरी के लिये अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और करता रहूंगा ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख