ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के अर्धशतकों और दोनों के बीच तूफानी साझेदारी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर (59) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने रोहित (नाबाद 68) और पोलार्ड (नाबाद 51) के बीच पांचवें विकेट के लिए पांच ओवर में 72 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 18 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। रोहित ने अंबाती रायुडू (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। रोहित ने 49 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे जबकि पोलार्ड की सिर्फ 17 गेंद की पारी में छह छक्के और दो चौके शामिल रहे। मौजूदा टूर्नामेंट में केकेआर के खिलाफ मुंबई की यह दूसरी जीत है। इससे पहले ईडन गार्डन्स में 13 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भी मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के मुंबई के आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि केकेआर के छह मैचों में आठ अंक हैं। मुंबई ने इस तरह वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा सत्र में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

नई दिल्ली: ब्रैंडन मैक्कुलम और ड्वेन स्मिथ के अर्धशतकों के बाद धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार की धारदार गेंदबाजी से गुजरात लॉयन्स ने रोमांच की चरम पर पहुंचे आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हरा दिया। मैक्कुलम (60) और स्मिथ (53) ने तूफानी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 112 रन की साझेदारी भी की जिससे लॉयन्स ने छह विकेट पर 172 रन बनाए। दिल्ली की टीम इसके जवाब में कुलकर्णी (19 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदों के सामने क्रिस मौरिस (32 गेंद में नाबाद 82) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद पांच विकेट पर 171 रन ही बना सकी, जिससे उसका लगातार तीन जीत का क्रम भी टूट गया। प्रवीण कुमार ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। मौरिस ने जेपी डुमिनी (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6 .3 ओवर में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के और चार चौके मारे। आईपीएल में पदार्पण कर रही लॉयन्स की टीम छह मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि पांच मैचों में दूसरी हार के बाद डेयरडेविल्स के छह अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल मैचों को सूखा प्रभावित राज्य से बाहर कराने के बंबई हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर मुंबई क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ की याचिका को खारिज किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है तो आईपीएल को बाहर ले जाना ही बेहतर है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस इस बात को तय करे कि स्थानीय प्रशासन ने क्रिकेट स्टेडियम को पानी न दिया जाए। उन्हें स्टेडियम के लिए पानी का प्रबंध कहीं और से करना होगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 30 अप्रैल के बाद के सारे आईपीएल मैच महाराष्ट्र से बाहर कराए जायें। गौर हो कि महाराष्ट्र में सूखे की समस्या को लेकर आईपीएल मैचों का विरोध हो रहा था। अब कोर्ट के फैसले के बाद आईपीएल मैच के फाइनल समेत 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट होंगे। 30 अप्रैल तक के मैच महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि महाराष्ट्र के लाखों लोगों की परेशानियों से मुंह नहीं मोड़ सकते। आईपीएल के मैच राज्य में ही कराए जाने को लेकर क्रिकेट बोर्ड की ओर से कई प्रस्ताव रखे गए थे, लेकिन वे सब बेकार गए।

शंघाई: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में बुधवार को मिश्रित युगल के कांस्य पदक प्ले ऑफ में मदद करने से पहले महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी की। दुनिया की पूर्व नंबर एक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कोरिया की कि बो बाई की उपलब्धि की बराबरी की। कि बो बाई ने लंदन 2012 ओलंपिक में व्यक्तिगत और टीम प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते थे, उन्होंने 2015 में ग्वांग्झू में क्वालीफिकेशन में साथी कोरियाई पार्क सुंग हुन के 11 साल पुराने 682 अंक के विश्व रिकार्ड को तोड़ा था। दीपिका ने पहले हॉफ में 346 अंक जुटाकर रेंज में सनसनी फैला दी, उन्होंने इस कोरियाई के रिकार्ड को तोड़ने के लिये महज 341 अंक चाहिए थे लेकिन अंत में दो बार नौ अंक से वह इसे नहीं तोड़ सकी। शीर्ष वरीय दीपिका अब सीधे अंतिम 32 का तीसरे दौर का मुकाबला खेलेंगी जबकि उनकी साथी लक्ष्मीरानी माक्षी और रिमिल बुरूली (75) पहले राउंड से शुरुआत करेंगी। महिला टीम चौथी रैंकिंग की टीम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख