नई दिल्ली: क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। 24 अप्रैल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज क्रिकेट का भगवान 43 साल के हो गया। 1973 में मुंबई में सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म हआ था। सचिन आज अपना जन्मदिन ग्राउंड पर बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस कराकर मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया कि 'मैं अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मना रहा हूं।' यह जगजाहिर है कि उनके शिक्षक पिता ने अपने पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम से ही अपने बेटे का नाम सचिन तेंदुलकर रखा और इस बात की तरह उनकी कामयाबी का सफर, उनके हैरतअंगेज आंकडे, पर्थ की वो शानदार पारी, फिर शारजाह में उनका डेजर्ट स्टॉर्म, ये तमाम बातें फैन्स को शायद सचिन से बेहतर तरीके से याद हैं। इतना ही नहीं टेनिस एल्बो बीमारी क्या होती है, यह इस देश को सचिन की वजह से ही शायद पता चला होगा। 200 टेस्ट खेलने का गौरव हो, 100 शतकों का उनका रिकॉर्ड हो या वनडे में 18 हजार से ज्यादा रन, सचिन ने ऐसे कई कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं। जिनसे आगे आने वाले समय में उनकी ख्याती और बड़ी नजर आएगी।
साल 2013 में 24 साल का सचिन का सफर क्रिकेट के मैदान पर खत्म हो गया, जब उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया। भला कौन ऐसा देशवासी होगा, जो उस दिन सचिन की बातें सुनकर रो न पड़ा होगा। हो भी क्यों न, आखिर उन्हें देखते देखते ही बच्चे बड़े हो गए और बडे बुज़र्ग। वो पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिनमें हर मां को अपना बेटा, हर बहन को अपना भाई और युवा को अपना आदर्श नजर आता था। रिटायरमेंट के बाद भी ऐसा नहीं कि सचिन आराम कर रहे हैं। वो बतौर खिलाड़ी न सही पर क्रिकेट से आज भी जुडे हैं। बीसीसीआई उनके अनुभव का इस्तेमाल कर रही है, मुंबई इंडियंस के वह आज भी मेंटॉर हैं और युवा खिलाड़ियों को वो आज भी आगे बढ़ कर प्रोत्साहन दे रहे हैं। यही नहीं, अब तो अपनी छवि और अपने समय का काफी कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी लगा रेह हैं। चाहे वायुसेना के साथ जुडना हो, या स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना हो। चाहे अमेरिका में मास्टर्स क्रिकेट के सहारे खेल को लोकप्रिय बनाने की कोशिश हो या फिर देश में फुटबॉल में आ रही क्रांती का हिस्सा बनना हो। रिटायरमेंट के बाद भी सचिन बेहद व्यस्त शख्सियत हैं। आज भी जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो 'सचिन-सचिन' की गूंज उठ पड़ती है। अपने इस जन्मदिन के शुरुआत भी उन्होंने 'मेक ए विश फाउंडेशन' के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर पूरी की। क्रिकेट के भगवान को उनके 43वें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।