ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

शंघाई: भारतीय महिला रिकर्व टीम ने आज यहां में तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में शीर्ष वरीय जर्मनी को 5 . 3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां स्वर्ण पदक के लिये उसका मुकाबला चीनी ताइपे से होगा। भारत रिकर्व वर्ग में पुरूष टीम और मिश्रित जोड़ी में पदक की दौड़ में है लेकिन कम्पाउंड तीरंदाजों के लिये काफी खराब प्रदर्शन रहा जो किसी भी पदक राउंड में नहीं पहुंचे और खाली हाथ लौटेंगे। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बाल्या देवी और लक्ष्मीरानी माझी ने कल की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में निराशाजनक प्रदर्शन से वापसी करते हुए जर्मनी की प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे ने अपने से उंची रैंकिंग वाली रूस टीम को 6 . 0 से शिकस्त दी। सभी रिकर्व पदक फाइनल रविवार को आयोजित किये जायेंगे जबकि कल कम्पाउंड का फाइनल होगा। भारतीय तिकड़ी ने तीन नौ अंक का स्कोर जुटाया, जिसके बाद तीन एक्स :केंद्र के सबसे करीब: बनाकर पहले सेट में 2 . 0 से बढ़त बना ली।

वुहान (चीन): ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए आज (शुक्रवार) यहां 200,000 डालर ईनामी राशि की एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के जरिये एक और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छब्बीस वर्षीय भारतीय ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल के 56 मिनट तक चले लंबी रैलियों के मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों से पार पाते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की शिजियान वांग को 21 . 16 , 21 . 19 से शिकस्त दी। दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने स्विस ग्रां प्री गोल्ड, इंडिया सुपर सीरीज और मलेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। उन्होंने सिंगापुर ओपन में भाग नहीं लिया था। अब अंतिम चार में उनकी भिड़ंत जापान की नोजोमी ओकुहारा और चीन की यिहान वांग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। साइना इससे पहले वांग के खिलाफ पिछले दो मैच में पराजित हुई थी, लेकिन उन्होंने लंबी रैलियों के मुकाबले में संयम रखा, लेकिन कई बार शटल पर उन्होंने नियंत्रण गंवा दिया और अंक गंवा दिया।

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि अगर उनकी टीम आधे मौकों को गोल में तब्दील करने की कला में महारत हासिल कर लेती है तो आगामी रियो ओलंपिक में पोडियम स्थान हासिल कर सकती है। सरदार ने स्वीकार किया कि यह आठ बार की पूर्व चैम्पियन के लिये आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी टीम ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेगी, जिसके लंदन में पिछले चरण में वह 12 टीमों में अंतिम स्थान पर रही थी। सरदार ने कहा, ‘इस बार हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, मुझे इसका पूरा भरोसा है। व्यक्तिगत रूप से, मेरी उम्मीद पदक की हैं और यह संभव भी है। यह कठिन होगा लेकिन हम ऐसा कर सकते हैं और हमने पिछले दो साल में दुनिया की दिग्गज टीमों को पराजित कर यह साबित भी किया है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमें पदक जीतने और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पराजित करने की उम्मीद करनी है तो हमें आधे मिले मौकों को गोल में तब्दील करना होगा। ’

पुणे: ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की तूफानी पारियों से गुजरात लायंस ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में स्टीवन स्मिथ के शतक पर पानी फेरते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को तीन विकेट हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आईपीएल की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में पुणे के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को ड्वेन स्मिथ (37 गेंद में 63 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (22 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 93 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद दिनेश कार्तिक (33) और कप्तान सुरेश रैना ने (34) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 196 रन बनाकर सात मैचों में छठी जीत दर्ज करने में सफल रही। इससे पहले पुणे ने स्टीवन स्मिथ (101) के करियर के पहले टी20 शतक और अजिंक्य रहाणे (53) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 111 रन की साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 195 रन बनाए जो मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वाधिक टीम स्कोर था। स्मिथ ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (18 गेंद में नाबाद 30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने 54 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख