कानपुर: ग्रीन पार्क में प्रस्तावित आईपीएल के दो मैचों को लेकर एक सामाजिक संस्था ने आज सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दाखिल करके कहा कि कानपुर शहर में पानी की भारी कमी को देखते हुए इन प्रस्तावित मैचों पर रोक लगाई जानी चाहिए। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिये 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। कानपुर के ग्रीन पार्क में 19 मई को गुजरात लॉयन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, जबकि 21 मई को गुजरात लॉयन्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच प्रस्तावित हैं। वैसे अभी बीसीसीआई ने इन मैचों के आयोजन को हरी झंडी नहीं दी है। लक्ष्य सामाजिक संस्था की अनीता दुआ ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से शहर के सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दाखिल की है कि शहर में पानी की भारी कमी है और रोजाना पानी को लेकर शहर में कई जगह हंगामा होता है। याचिका में उन्होंने कहा कि अगर शहर में आईपीएल मैच आयोजित होंगे तो उसके लिये सैकड़ों लीटर पानी की जरूरत होगी जो कि गलत है। इसलिये पानी की किल्लत को देखते हुए शहर में आईपीएल मैच आयोजित न करने की इजाजत दी जानी चाहिए।
याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि शहर में पानी को लेकर हो रहे बवाल के मद्देनजर जिलाधिकारी ने शहर में धारा 144 लगा रखी है। इसलिये इस तरह क्रिकेट मैच के आयोजन से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद होगा। सिविल जज जूनियर डिविजन ने इस मामले की सुनवाई के लिये 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।