ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: बंबई हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को एक मई को मुंबई इंडियंस तथा राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का मैच पुणे में कराने की अनुमति दे दी जबकि कुछ दिन पहले ही 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के सभी मैच सूखाग्रस्ट महाराष्ट्र से बाहर कराने का फैसला दिया था । न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और एम एस कर्णिक की खंडपीठ ने यह अनुमति बीसीसीआई महाप्रबंधक ( खेल विकास ) रत्नाकर शेट्टी की याचिका पर दी । उन्होंने अदालत से अपील की थी कि बीसीसीआई को एक मई का मैच पुणे में ही कराने की अनुमति दी जाये । हाईकोर्ट ने 12 अप्रैल को फैसला दिया था कि 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल के सारे मैच अन्यत्र कराये जायें । इसके बाद 13 मैच अन्य राज्यों को स्थानांतरित किये गए । शेट्टी ने याचिका में एक मई को होने वाला मैच पुणे में ही कराने की अनुमति मांगी थी क्योंकि एक दिन के भीतर मैच अन्यत्र कराने का बंदोबस्त संभव नहीं था । पुणे को 29 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ पुणे में खेलना है और बीसीसीआई तथा पुणे फ्रेंचाइजी के लिये एक मई को महाराष्ट्र के बाहर मैच शिफ्ट करना संभव नहीं था क्योंकि एक दिन में सारे इंतजाम नहीं किये जा सकते ।

मोहाली (पंजाब): गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद रोबिन उथप्पा के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। उथप्पा ने सिर्फ 28 गेंद में नौ चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान गौतम गंभीर (34) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े जिससे केकेआर ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से लेग स्पिनर प्रदीप साहू ने 18 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 19 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। केकेआर की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है। इससे पहले सुनील नारायण (22 रन पर दो विकेट) और मोर्ने मोर्कल (27 रन पर दो विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम शान मार्श (नाबाद 56) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 138 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर पीयूष चावला, ऑफ स्पिनर यूसुफ पठान और उमेश यादव ने भी एक-एक विकेट चटकाया। मार्श ने 41 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा।

रियो डि जनेरियो: दीपा करमाकर ने सोमवार को इतिहास रच दिया, वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गयीं। दीपा ने यहां अंतिम क्वालीफाइंग और परीक्षण टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक का टिकट कटाया। 22 वर्षीय जिमनास्ट ने कुल 52.698 अंक बनाकर अगस्त में होने वाले ओलंपिक की कलात्मक (आर्टिस्टिक) जिमनास्टिक्स में जगह बनायी। पहली भारतीय महिला के अलावा वह 52 साल लंबे अंतराल बाद खेलों के महासमर के लिये क्वालीफाइंग करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट भी हैं। देश को स्वंतत्रता मिलने के बाद 11 भारतीय पुरूष जिमनास्ट ने ओलंपिक में शिरकत की थी, जिसमें से दो ने 1952, तीन ने 1956 और छह ने 1964 में भाग लिया था। लेकिन वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं। अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट महासंघ ने अपनी अधिकारिक विज्ञप्ति में दीपा के रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने की पुष्टि की है।

बेंगलुरु: क्विंटन डिकाक के करियर के तीसरे टी20 शतक और करूण नायर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज। आरसीबी के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने डिकाक की 51 गेंद में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन की पारी और नायर (नाबाद 54) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 134 रन की साझेदारी से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज की। नायर ने 42 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। इससे पहले आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली (79) और एबी डिविलियर्स (55) के लगातार दूसरे अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 191 रन बनाए। दोनों ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कोहली ने शेन वाटसन (19 गेंद में 33 रन) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए पांच ओवर में 63 रन जुटाए। कोहली ने 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े जबकि डिविलियर्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा। डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने हालांकि अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए जिससे आरसीबी की टीम 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख