नई दिल्ली: आईपीएल 2016 में शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके बाद 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई इंडियंस छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये संजू सैमसन ने 48 गेंदों में 60 और जेपी डुमिनी ने 31 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल मैक्लेनगन ने 4 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जबकि हार्दिक पांड्या और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके अलावा अंबाती रायडू ने 25 और क्रुनाल पांड्या ने 17 गेंदों में शानदार 36 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा कप्तान जहीर खान और क्रिस मॉरिस ने भी एक-एक विकेट लिया।