नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में महाराष्ट्र से शिफ्ट हुए मैचों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ नहीं हैं और हमारी संवेदना उनके साथ है।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सूखा होने के चलते आईपीएल मैचों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि 30 अप्रैल के बाद से महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल मैचों को किसी और स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुणे और मुंबई में होने वाले मैचों को ट्रांसफर भी कर दिया गया। महाराष्ट्र में होने वाले तीन आईपीएल मैचों को राजस्थान के जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शिफ्ट किया गया। राजस्थान हाई कोर्ट में इन मैचों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की जा चुकी है। गुरुवार को महेश पारिक नाम के एक वकील ने यह याचिका दायर की।
खबरों की मुताबिक राजस्थान हाई कोर्ट ने बीसीसीआई और राज्य सरकार को नोटिस देकर पूछा है कि आईपीएल मैच एक सूखाग्रस्त राज्य से दूसरे सूखाग्रस्त राज्य में क्यों शिफ्ट किया गया। आईपीएल के आगे होने वाले कहां खेले जाएंगे इसको लेकर संशय के बादल अब सोमवार को हट सकते हैं।