ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस (26 नवंबर 2012) के मौके पर मंगलवार (26 नवंबर 2024) को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार के कार्यों को गिनाया। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली के स्कूलों का कायकल्प कर दिया। कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली का विकास किया। देशभक्ति हममें किसी से भी कम नहीं है। मैं अपने इलाके में रहने वाले सभी सफाईकर्मियों को कल (27 नवंबर 2024) चाय पर घर पर बुला रहा हूं। दूसरे दल के नेता गरीब और कमजोर लोगों के घर तो खाने जाते हैं, लेकिन अपने यहां नहीं बुलाते। हम इसे बदलने जा रहे हैं।" उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद आप के सभी विधायक अपने इलाके के सफाई कर्मचारियों को अपने घर पर चाय के लिए बुलाएंगे और उनसे उनका हाल चाल जानेंगे।

'हमने बेहतर शिक्षा और हेल्थ सुविधाएं दीं'

केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को 12 साल हो गए हैं। इन 12 साल में हमने सबसे बड़ी उपलब्धि ये हासिल की है कि हमने इस देश को मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिया है। हमने बताया है कि सरकार ऐसे भी चल सकती है। सरकार ईमानदारी से भी चल सकती है। अगर सरकार ईमानदारी से चले तो फायदे में भी जा सकती है। इसमें एक तरफ आम आदमी के परिवार का सदस्य बनकर उनकी जिंदगी में कुछ सहूलियत दी। उनका बिजली का बिल माफ कर दिया, पानी का बिल माफ कर दिया, उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा दी, हमने बेहतर इलाज का इंतजाम किया।

'हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया'

हमने दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी कमजोर नहीं होने दिया। जब हमारी सरकार बनी तब 200 किलो मीटर मेट्रो की लाइन थी, आज 450 किलो मीटर हो गई है। हमने 10 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई। हमारे आने से पहले 65 साल में दिल्ली में 62 फ्लाईओवर बने थे। हमने 9 साल में 38 नए फ्लाईओवर बना दिए। हमने जगह-जगह नालियां बनवाईं, सीवर डलवाए, सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में हैं। हमने एक तरफ आम आदमी की जिंदगी में सुविधा दी और दूसरी तरफ इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया। इसके अलावा दिल्ली को घाटे में नहीं जाने दिया। जो लोग हमें फ्री के लिए गाली देते थे, आज वही लोग इन पर बात करने लगे हैं।

झुग्गी वालों से की ये अपील

अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए कहा कि हर 6 महीने पर ये आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि दे देते हैं। कहते हैं कि ये पार्टी खत्म हो गई। हमारे सभी बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया और कहा कि अब आप बिखर गई, लेकिन देखिए अब भी हम हैं। उनका मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिखावे का है। आज इनके नेता कुछ झुग्गी में जाएंगे। जैसे आप लोग छुट्टी लेकर मन बहलाने के लिए गोवा जाते हो या कहीं और जाते हो उसी तरह ये लोग आज झुग्गी टूरिज्म करेंगे। एक रात आप गरीबों के साथ बिताकर उनकी गरीबी का मजाक बना रहे हो। मैं इनकम टैक्स में कमिश्नर था, नौकरी छोड़कर 2010 तक दिल्ली की झुग्गियों में रहा था। अगर हिम्मत है तो 2-3 महीने रहकर देखो। मैं झुग्गी में रहने वालों से कहना चाहता हूं कि जो लोग आज आने वाले हैं उनसे सावधान रहना। यही लोग जो आज रहने आएंगे वही एक साल बाद उसे तोड़ने आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख