ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: आरोन फिंच के नाबाद अर्धशतक की मदद से गुजरात लायंस ने शनिवार को आईपीएल के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज घरेलू मैच में दूसरी बार नाकाम रहे और आठ विकेट पर सिर्फ 143 रन बना सके। जवाब में गुजरात लायंस ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की और उसकी जीत के सूत्रधार रहे फिंच के बल्ले से ही विजयी चौका निकला। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 54 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। मुंबई के लिए मिशेल मैक्लीनेघन ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में ब्रेंडन मैकुलम अपना विकेट गंवा बैठे, जिन्हें जसप्रीत बुमरा ने हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया। कप्तान सुरेश रैना भी 22 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुजरात ने 12वें ओवर में दिनेश कार्तिक (9) और अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो (2) के विकेट गंवाए।

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ गोल का चौका लगाकर नौवीं बार अज़लान शाह कप पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम और 8 बार चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच अज़लान शाह कप हॉकी के फ़ाइनल में हुई टक्कर का पहला क्वार्टर बिना गोलों के बराबरी पर रहा। लेकिन 25वें मिनट में थॉमस क्रेग ने भारतीय डिफ़ेंस की ग़लती का फ़ायदा उठाकर वर्ल्ड नंबर 1 टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी और ये बढ़त हाफ़ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में बनी रही। दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने एक शानदार मूव बनाया, लेकिन निकिन थिमैया गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके और इसे गोल में नहीं बदल पाए। 35वें मिनट में थॉमस क्रेग ने मैच का दूसरा और टूर्नामेंट का शानदार चौथा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर के ख़त्म होने से 2 मिनट पहले मैट घोड्स ने 43वें मिनट में गोल कर गोलों के अंतर को और बढ़ा दिया। चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई दबदबे का सिलसिला बना रहा। मैट घोड्स ने मैच ख़त्म होने से 3 मिनट पहले, 57वें मिनट में अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया का चौथा गोल कर दिया।

हैदराबाद: कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 90 रन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए गंभीर और उत्थपा के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। केकेआर के लिए उत्थपा ने 38 रन बनाए और उन्हें आशीष रेड्डी ने एलबीडब्ल्यू किया। केकेआर का दूसरा विकेट आंद्रे रसेल के रूप में गिरा और उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। मनीष पांडे 11 रन बनाकर कप्तान गौतम गंभीर के साथ नाबाद रहे। इससे पहले इयोन मोर्गन (51) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए हैदराबाद सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 143 रनों का लक्ष्य रखा है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। 2.4 ओवर में 18 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (6) पवेलियन लौट गए। कप्तान डेविड वार्नर (13) को उमेश यादव ने 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। मोइसिस हेनरिक्स (6) और दीपक हुड्डा (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

नई दिल्ली: लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने 100वें मैच में आज (शुक्रवार) यहां अपनी गुगली का दिलकश नजारा पेश करके चार विकेट लिये,जबकि बाद में क्विंटन डिकाक ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया, जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इस टी20 लीग के नौवें टूर्नामेंट में जीत की राह पकड़ी। मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए और इस टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने। कप्तान जहीर खान और क्रिस मौरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा एक एक विकेट लिया। उन्होंने किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिये। किंग्स इलेवन के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। इसके बाद डिकाक (42 गेंदों पर नाबाद 59) और संजू सैमसन (33) ने दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। डेयरडेविल्स ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख