ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: तमाम विवादों में घिरी आईपीएल को लेकर बोर्ड कड़ा कदम उठा सकता है। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में अगले साल आईपीएल को देश से बाहर ले जाने पर विचार किया जाएगा। ठाकुर के मुताबिक इसके लिए जगह की तलाश भी की जाएगी। कई जनहित याचिकाओं के कारण इस साल देश में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कई अड़चनें आ रही हैं। महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसले के चलते आईपीएल के 12 मैचों को शिफ़्ट करना पड़ा रहा है। इसके अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी बोर्ड मैचों के लेकर मुसीबत में पड़ सकता है। गौरतलब है कि साल 2009 और 2014 में आईपीएल पहले भी विदेशी जमीन पर कराया जा चुका है।

राजकोट: भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में कसी हुई गेंदबाजी और कप्तान डेविड वार्नर के एक और उत्कृष्ट अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आज (गुरूवार) यहां गुजरात लायन्स के विजय अभियान पर रोक लगाकर आईपीएल नौ के मैच में 31 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। वार्नर ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल हैं। पहले तीन मैचों में रन बनाने के लिये जूझने वाले शिखर धवन ने भी फार्म में वापसी करके 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। लायन्स के बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिये जूझ रहे थे वहीं इन दोनों ने आसानी से रन बटोरे और सनराइजर्स को 14.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन तक पहुंचाकर लगातार दूसरी जीत दिलायी। इससे पहले टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे लायन्स की तरफ से केवल कप्तान सुरेश रैना ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। पहले ओवर में क्रीज पर कदम रखने के बाद आखिरी ओवर में आउट होने से पहले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 75 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम आठ विकेट पर 135 रन तक ही पहुंच पायी।

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट ने आईपीएल मैच कराए जाने को लेकर राज्य सरकार, बीसीसीआई और आईपीएल को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने इस बात पर स्पष्टिकरण मांगा है कि पानी की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रहे राजस्थान में आईपीएल के मैच क्यों कराये जा रहे हैं। हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि आईपीएल मैच के दौरान ग्राउंड में कई लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। वकील महेश पारिख ने कहा कि आईपीएल एक निजी कार्यक्रम है और सरकार जयपुर में मैच कराने की अनुमति कैसे दे सकती है। उन्होंने कहा कि जयपुर में पहले से ही पानी की किल्लत है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 30 मार्च के बाद आईपीएल के बाकी मैच महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश दिया था क्योंकि राज्य जबरदस्त सूखे की चपेट में है। हालांकि बीसीसीआई की अर्जी पर बुधवार को आदेश सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 अप्रैल को पुणे में आईपीएल मैच कराने की अनुमति दे दी।

मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित ने 44 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेलने के अलावा अंबाती रायुडू (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद पोलार्ड ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की। पोलार्ड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। जोस बटलर ने भी 14 गेंद में 28 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से इकबाल अब्दुल्ला ने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुंबई की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि आरसीबी की तीन मैचों में लगातार दूसरी हार है। रोहित ने हषर्ल पटेल पर भी छक्का जड़ा जबकि रायुडू ने इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे। बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला ने रायुडू को डीप मिडविकेट पर कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख