ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ द्वारा दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक अफवाह के बाद हुई। सोशल मीडिया पर अपहवाह फैलाई गई थी कि सोपाधारा (बच्चों का अपहरण करने वाला एक समूह) का एक समूह नागालैंड के दीमापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में छिपा हुआ है। असम के कार्बी आंगलॉन्ग की सीमा पूर्व में नागालैंड से मिलती है।

पुलिस ने कहा, पीड़ितों की पहचान निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ के रूप में हुई है, जो जिले के डोकमोका क्षेत्र में काथिलांगसो झरने के पास गए थे। वे लोग शुक्रवार देर रात अपने एसयूवी से वापस लौट रहे थे, तभी दोनों को बच्चा अपहरण करने वाला समझकर भीड़ ने रोक लिया। पुलिस ने कहा, भीड़ ने दोनों को वाहन से नीचे उतारा और वे उन्हें बांधकर पीटने लगे। दोनों ने हालांकि लगातार कहा कि वे लोग असम के ही हैं और यहां केवल घुमने आए हैं। लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पीट-पीट कर हत्या कर दी। लोगों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के आज होने जा रहे असम दौरे से पहले, आरटीआई कार्यकर्ता और किसान संघ के एक नेता अखिल गोगोई को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।शाह आज शाम को राज्य की राजधानी में पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के तीसरे सम्मेलन में शामिल होंगे।

अधिकारी ने बताया कि गोगोई की अध्यक्षता में कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के कई सदस्य अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए आज सुबह शहर के कई हिस्सों में एकत्रित हुए थे। श्रीमंत संकरदेव कलाक्षेत्र के पास से गिरफ्तार किए गए गोगोई का कहना है कि उनके समर्थक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अमित शाह इसी जगह के पास बैठक में हिस्सा लेंगे।

गुवाहाटी: असम के दिमा हसाओ जिले के माइबांग इलाके में लगा कर्फ्यू जारी है। जिले में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों की मौत के कारण इलाके में तनाव की स्थित हो गई। तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए माइबोंग में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

असम में आरएसएस के एक नेता के बयान से बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर दिमा हसाओ जिले में लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को हुई पुलिस गोलीबारी के विरोध में कई संगठनों ने 48 घंटे का दिमा हसाओ जिला बंद का आह्वान किया था।

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि उसने लखीमपुर जिले में कल रात तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी और दो जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं। तीन विस्फोटों को तिनसुकिया जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उल्फा (आई) के संदिग्ध उग्रवादियों ने अंजाम दिया।

गुवाहाटी: असम में गणतंत्र दिवस के उल्फा के बहिष्कार और दो कम तीव्रता के विस्फोटों के बावजूद राज्य में शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि, विस्फोट में किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है। पहला बम विस्फोट जगुन में हुआ, जबकि दूसरा तिनसुकिया जिले के लेडो में हुआ।

उल्फा ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया था। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी खानापारा के वेटरिनरी कॉलेज के मैदान में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के मौके पर भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टरने फूलों की पंखुड़ियां बरसाई।

इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। असम के अन्य मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों ने भी राज्य के विभिन्न जिलों और हिस्सों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख