गुवाहाटी: असम में नये क्षेत्रों में पानी घुसने तथा सात जिलों में 51000 से अधिक लोगों के प्रभावित होने के साथ ही बाढ़ की स्थिति शनिवार को और बिगड़ गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
प्राधिकरण ने बताया कि धेमाजी , लखीमपुर , सोनितपुर , नालबारी , बारपेटा , चिरांग और मजूली जिलों में 51400 लोगों पर बाढ़ की बुरी तरह मार पड़ी है। आज 85 गांवों में 51000 से अधिक लोग बाढ़ की विभीषिका से परेशान रहे। कल तक इन सात जिलों में 82 गांवों के करीब 45,500 लोग बाढ़ से बेहाल थे। लखीमपुर पर बाढ़ की सबसे अधिक मार पड़ी है।