ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: भारत में असंगत तरह से प्रवेश करने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जानकारी सामने आई है कि, इस समुदाय के लोग अनाधिकृत तौर पर असम में घूम रहे हैं। ऐसे में असम पुलिस के लिए हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जो कि बांग्लादेश सीमा से जुड़े हैं। यहां पर रोहिंग्या मुसलमानों के असंगत प्रवेश का डर बना हुआ है।

पुलिस द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व ही करीमगंज में चुराईबारी क्षेत्र में 6 संदिग्ध रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया था। जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे न्यायिक हिरासत में हैं। पकड़े गए रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक जानकारी सामने आई है कि कुछ संदिग्ध रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के कुतुपालांग गांव में एक शरणार्थी शिविर से निकलकर असम में दाखिल हो गए।

भारत में इन लोगों को प्रवेश दिलवाने के लिए कुछ दलालों ने मदद की थी। दरअसल सिपाहिजाला जिले के सोनामुरा में सीमा क्षेत्र में बागड़ नहीं होने के कारण यहां से घुसपैठ काफी आसान हो जाती है, माना जा रहा है कि, संदिग्ध शरणार्थी यहीं से दाखिल हुए हैं।

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में एक दिव्यांग को लोगों ने इसलिए 'पाकिस्तानी' करार दिया और गालियां दी क्योंकि वह सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हो सका था। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के डायरेक्टर अरमान अली ने दावा किया कि वह एक मल्टीपलेक्स में सिनेमा देखने गये जहां लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की गई। उन्होंने कहा, 'मैं बैठकर राष्ट्रगान गा रहा था। तभी मैंने कुछ कमेंट सुना। वह मुझे पाकिस्तानी कह रहे थे।

अरमान अली ने कहा, 'मैं पूरी घटना के बारे में चीफ जस्टिस को पत्र लिखूंगा और मेरे जैसे लोगों की दुर्दशा के बारे में बतलाऊंगा। अरमान ने कहा, 'जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके चेहरे पर बेहद संतुष्टि के भाव थे। किसी के लिए भी पाकिस्तानी शब्द का इस्तेमाल कर देना कितना आसान है, जबकि आप जानते भी नहीं कि वो पाकिस्तानी अपने पैरों पर खड़ा भी हो सकता है या नहीं। शायद उनकी देशभक्ति मेरे राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर कमेंट करके पूरी हो गई होगी।

गोलपाड़ा: असम के गोलपाड़ा जिले में तेज तूफान के कारण सबोन नदी में चार नौका पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) नूर हुसैन ने बताया कि जिले के कम से कम 50 लोग चार नौकाओं में सवार हो कर सबोन गांव में नौका दौड़ देखने गए थे।

रविवार शाम लौटते वक्त तूफान से उनकी नौका जोरियाबील में पलट गई। हुसैन ने बताया कि रात में ही नौ शवों को बरामद कर लिया गया था और एक व्यक्ति का शव आज बरामद किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा और भी लोगों के लापता होने का दावा करने के बाद एसडीआरएफ बचाव टीमों को क्षेत्र में भेजा गया है और तलाश अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को नियम के अनुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी।

गुहावटी: रोहिंग्या मुसलमानों के लिए दया का भाव दिखाने वाली असम बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेनजीर अरफां को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 2012 से बीजेपी के साथ जुड़ी बेनजीर का कहना है कि गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करते हुए व्हाट्सएप पर सस्पेंसन लेटर भेजा।

बेनजीर का कहना है कि इस तरह से पार्टी से निकालना मेरी बेइज्जती करना है, इस मुद्दे पर मैं पार्टी हाईकमान से शिकायत करूंगी। बेनजीर अरफां का कहना है कि उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में एक मीटिंग में हिस्सा लिया था, जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में इस मीटिंग का आयोजन यूनाइटेड माइनॉरिटी पिपुल्स फोरम द्वारा किया गया था। 

मीडिया से बात करते हुए बेनजीर अरफां ने कहा कि जो सस्पेंसन लेटर उन्हें मिला है, उसमें लिखा गया है- किसी दूसरी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम जो कि रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन के लिए था, उसमें आपने बिना पार्टी की मर्जी से हिस्सा लेकर पार्टी के नियमों को तोड़ा है

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख