ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असम डायन प्रताड़ना (प्रतिबंध, रोकथाम और संरक्षण) विधेयक, 2015 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद यह विधेयक असम विधानसभा से पारित होने के करीब तीन साल बाद कानून बन गया है। समाज से अंधविश्वास का सफाया करने पर लक्षित इस कानून में सात साल तक कैद की सजा और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का का प्रावधान है। राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कोविंद ने 13 जून को इस विधेयक को मंजूरी प्रदान की और इस कानून के तहत कोई भी अपराध गैर जमानती, संज्ञेय अपराध बन गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि असम में लोगों खासकर महिलाओं को डायन बताकर उनकी हत्या कर देना बहुत पुरानी समस्या है। 2001-2017 के दौरान 114 महिलाओं और 79 पुरुषों को डायन / ओझा करार देकर उनकी हत्या कर दी गई। इस दौरान पुलिस ने 202 मामले दर्ज किए।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति गुरुवार को भी गंभीर बनी रही और तीन जिलों में 24 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दैनिक बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखीमपुर , धेमाजी और बिश्वनाथ जिलों के 35 गांवों में 24,226 लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर जिले में बाढ़ की स्थिति का दौरा किया और पूर्वोत्तर बिजली निगम (नीप्को) को अपने रंगानदी बांध से बिना चेतावनी के और पानी नहीं छोड़ने को कहा। राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुवाहटी: असम में पिछले 24 घंटे के भीतर ट्रेन में रेप और हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि बिहार की एक छात्रा के साथ कामख्या एक्सप्रेस में रेप किया और उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। छात्रा की लाश को कामख्या एक्सप्रेश ट्रेन के टॉयलेट से बरामद किया गया है। असम के शिवसागर जिले के सिमलुगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से छात्रा की शव बरामद की गई। पुलिस के अनुसार छात्रा के शरीर पर जख्म के निशान हैं।

आशंका जतायी जा रही है कि किसी अज्ञात अपराधी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। साथ ही छात्रा के साथ रेप होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर रही है। घटना के बाबत शिवसागर के पुलिस अधीक्षक सुबोध सोनोवाल ने कहा कि लड़की की मां ने उसे शिवसागर स्टेशन पर सुबह करीब 8.50 बजे रेलगाड़ी में बिठाया था। जब रेलगाड़ी सुबह करीब 9.10 बजे सिमलागुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची तो लड़की का शव रेलगाड़ी के शौचालय में पाया गया।

गुवाहाटी: असम में नये क्षेत्रों में पानी घुसने तथा सात जिलों में 51000 से अधिक लोगों के प्रभावित होने के साथ ही बाढ़ की स्थिति शनिवार को और बिगड़ गयी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

प्राधिकरण ने बताया कि धेमाजी , लखीमपुर , सोनितपुर , नालबारी , बारपेटा , चिरांग और मजूली जिलों में 51400 लोगों पर बाढ़ की बुरी तरह मार पड़ी है। आज 85 गांवों में 51000 से अधिक लोग बाढ़ की विभीषिका से परेशान रहे। कल तक इन सात जिलों में 82 गांवों के करीब 45,500 लोग बाढ़ से बेहाल थे। लखीमपुर पर बाढ़ की सबसे अधिक मार पड़ी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख