नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज 26 अगस्त से शुरू होगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने मंगलवार को फुल शेड्यूल का एलान किया।
वनडे सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच इसी ग्राउंड पर 20 अगस्त को होगा। तीसरा मैच 23 अगस्त को चटगाँव में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच मंगलवार, 26 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा। दूसरा टी20 शुक्रवार, 29 अगस्त को शेर ए बंगलदेश स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा। 31 अगस्त को अंतिम मैच भी मीरपुर में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज 2022/23 में खेली थी, तब बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सीरीज के शुरूआती दोनों मैच हारे थे। टी20 सीरीज की बात करें तो अभी तक खेली गई दोनों सीरीज भारतीय क्रिकट टीम ने जीती है।
अभी सभी भारतीय प्लेयर्स आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। इस लीग के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होगी, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।