ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

गुवाहाटी: असम के जोरहाट जिले में पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया।

जोरहाट पुलिस अधीक्षक पी.के भुइयां ने सोमवार को कहा कि पंकज मिश्रा को बटालियन कमांडर बी. बेहरा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर रोहरिया के सीआरपीएफ कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। भुइयां ने कहा कि पंकज के खिलाफ आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मिश्रा को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बिहार के रहने वाले पंकज ने केवल मोदी और राजनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ही नहीं की थी, बल्कि सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों पर जवानों से अपने निजी काम करवाने का भी आरोप लगाया था।

गुवाहाटी: असम के बारपेटा जिला स्थित एफएए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान छह नवजात शिशुओं की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य की मेडिकल सेवाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने अस्पताल की शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि ये मौतें जन्म के समय की जटिलताओं की वजह से हुई हैं।

एक नवजात की मौत आज सुबह हुई, जबकि पांच नवजातों ने कल रात दम तोड़ा। सभी नवजात दो से चार दिन के थे और सरकारी अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग के आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था।

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. बी गोस्वामी के अनुसार, नवजातों को सभी चिकित्सा सुविधायें प्रदान की गयी थीं, लेकिन जन्म संबंधी जटिलताओं के कारण उनकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि बाल चिकित्सा विभाग में डाक्टरों की कोई कमी नहीं है।

गुवाहाटी: भारत में असंगत तरह से प्रवेश करने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जानकारी सामने आई है कि, इस समुदाय के लोग अनाधिकृत तौर पर असम में घूम रहे हैं। ऐसे में असम पुलिस के लिए हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जो कि बांग्लादेश सीमा से जुड़े हैं। यहां पर रोहिंग्या मुसलमानों के असंगत प्रवेश का डर बना हुआ है।

पुलिस द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व ही करीमगंज में चुराईबारी क्षेत्र में 6 संदिग्ध रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया था। जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे न्यायिक हिरासत में हैं। पकड़े गए रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक जानकारी सामने आई है कि कुछ संदिग्ध रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के कुतुपालांग गांव में एक शरणार्थी शिविर से निकलकर असम में दाखिल हो गए।

भारत में इन लोगों को प्रवेश दिलवाने के लिए कुछ दलालों ने मदद की थी। दरअसल सिपाहिजाला जिले के सोनामुरा में सीमा क्षेत्र में बागड़ नहीं होने के कारण यहां से घुसपैठ काफी आसान हो जाती है, माना जा रहा है कि, संदिग्ध शरणार्थी यहीं से दाखिल हुए हैं।

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में एक दिव्यांग को लोगों ने इसलिए 'पाकिस्तानी' करार दिया और गालियां दी क्योंकि वह सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हो सका था। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के डायरेक्टर अरमान अली ने दावा किया कि वह एक मल्टीपलेक्स में सिनेमा देखने गये जहां लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की गई। उन्होंने कहा, 'मैं बैठकर राष्ट्रगान गा रहा था। तभी मैंने कुछ कमेंट सुना। वह मुझे पाकिस्तानी कह रहे थे।

अरमान अली ने कहा, 'मैं पूरी घटना के बारे में चीफ जस्टिस को पत्र लिखूंगा और मेरे जैसे लोगों की दुर्दशा के बारे में बतलाऊंगा। अरमान ने कहा, 'जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके चेहरे पर बेहद संतुष्टि के भाव थे। किसी के लिए भी पाकिस्तानी शब्द का इस्तेमाल कर देना कितना आसान है, जबकि आप जानते भी नहीं कि वो पाकिस्तानी अपने पैरों पर खड़ा भी हो सकता है या नहीं। शायद उनकी देशभक्ति मेरे राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर कमेंट करके पूरी हो गई होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख