ताज़ा खबरें
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओड़िशा के कोरापुट जिले में कल शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। आशंका है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया। दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी ने बताया, ‘बारूदी सुरंग की घटना में अभी तक कुल सात लोगों की मौत हुई है।’ पुलिस ने घटनास्थल से चार शवों को बरामद किया था और तीन अन्य की बाद में अस्पताल में मौत हुई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को ‘कायराना कृत्य’ बताया। विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ। यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से मुश्किल से एक किलोमीटर के फासले पर है। स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

भुवनेश्वर: रोजवैली चिटफंड घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को शुक्रवार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें यहां झारपदा की विशेष जेल में रहने के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। सुदीप को जेल अस्पताल में रखा गया है। उन्हें आज सुबह यहां सरकार द्वारा संचालित कैपिटल हास्पिटल ले जाया गया था। बहरहाल, वहां के चिकित्सकों ने उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज में भेजने की सलाह दी। जेल के एक कर्मचारी ने यह जानकारी दी।

बालेश्वर (ओडिशा): पिनाक रॉकेट से विकसित किए गए निर्देशित पिनाक का चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण रेंज से आज सफल परीक्षण किया गया। पिनाक रॉकेट मार्क-1 से विकसित किए गए पिनाक रॉकेट मार्क-2 नौवहन, निर्देशन और नियंत्रण किट से लैस है तथा इसे निर्देशित पिनाक में तब्दील कर लिया गया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि परीक्षण चांदीपुर के प्रक्षेपण परिसर तीन से किया गया। ‘पिनाक’ रॉकेट का भी 65 किलोमीटर रेंज के लिए परीक्षण किया गया ‘पिनाक’ 900 वर्ग मीटर के क्षेत्र को पूरी तरह तबाह कर सकता है । उन्होंने कहा कि तब्दीली ने पिनाक की मारक क्षमता, दूरी और निशाने को बेहतर बना दिया है। परीक्षण सभी मिशन लक्ष्यों में सफल रहा।

 

भुवनेश्वर: रोजवैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल से सीबीआई ने पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की। इसके बाद तापस को जेल भेजा गया। कोलकाता में 30 दिसंबर को गिरफ्तार और अगले दिन ओडिशा लाए गए पाल को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया क्योंकि उनकी दो चरणों में छह दिन की हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी। सांसद के वकील सब्यसाची बनर्जी ने इससे पहले जमानत याचिका दायर की थी लेकिन न्यायाधीश पीके मिश्रा ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा और पाल को 19 जनवरी तक यहां झारपाडा जेल भेजा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख