ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पुरी: कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का आयोजन ओड़िशा के इस पवित्र शहर में आज पूरे उल्लास और धार्मिक रस्मो रिवाज के साथ किया गया। देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु इस शहर में नौ दिनों तक चलने वाली भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथयात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े। रथयात्रा गुंडिचा मंदिर से शुरू होकर वापस उनके निवास तक पहुंचती है। विभिन्न क्षेत्रों के लोग कल से ही इस शहर में उमड़े हुए हैं ताकि 12वीं सदी के भगवान जगन्नाथ मंदिर के देवी-देवताओं की एक झलक पा सकें। श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं क्योंकि भगवान 20 जून को ‘स्नान पूर्णिमा’ से ही मंदिर के अंदर हैं। देवताओं का ‘नबा जौबाना दर्शन’ कल से शुरू हुआ क्योंकि ‘स्नान पूर्णिमा’ के दिन से ही वे ‘अनसारा पिंडी’ के अंदर हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इस पवित्र शहर में जुटने को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के अलावा हवाई और तटीय निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस महानिदेशक के. बी. सिंह ने कहा कि समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि लोगों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर, रथों के आसपास और ग्रैंड रोड, समुद्री तट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा कड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ा दी गई है।

बालेश्वर: भारत ने इस्राइल के साथ संयुक्त रूप से विकसित की गई सतह से हवा में मार करने वाली एक नई मिसाइल का आज (गुरूवार) सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के तट के पास स्थित रक्षा ठिकाने से किया गया। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा कि मध्यम दूरी की मिसाइल (एमआर-एसएएम) भारत और इस्राइल के साझा उपक्रम का एक उत्पाद है। इसे चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सुबह लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर एक मोबाइल लॉन्चर की मदद से दागा गया। उन्होंने कहा, यह प्रायोगिक परीक्षण सफल रहा और इसने सभी लक्ष्य पूरे कर लिए। अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल को आईटीआर के लॉन्च पैड-3 पर रखा गया था। यह रेडारों से सिग्नल मिलने के बाद सक्रिय हो गई थी। मिसाइल द्वारा बंगाल की खाड़ी के उपर गतिशील हवाई लक्ष्य को अवरूद्ध किए जाने में मानवरहित वायुयान बेंशी की एक अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रणाली में मिसाइल के अलावा बहु संचालनात्मक निरीक्षण और खतरे की सूचना देने वाला रेडार लगा है ताकि मिसाइल और उसके रास्ते की पहचान की जा सके और उसका दिशानिर्देशन किया जा सके।

कटक: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पर्रिकर ने भाजपा नीत राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित विकास पर्व के तहत यहां एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रवर्तन निदेशालय उनके (अगस्तावेस्टलैंड में शामिल लोगों) पीछे है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस बात का पाठ पढ़ाया है कि सत्ता में रहकर कैसे स्वच्छ (बेदाग) रहा जाए। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी को नेता का सबसे बेशकीमती खजाना मानते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दिनों सीमापार से घुसपैठ घट गयी है क्योंकि 70-75 फीसदी सशस्त्र घुसपैठियों का सफाया कर दिया जाता है।

बारगढ़: ओडिशा के बारगढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और साध्वी निरंजन ज्योति के काफिले पर हमला हो गया। सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) के कुछ विधायकों सहित पार्टी समर्थकों पर केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर हमले का आरोप है। बीजेडी समर्थकों ने केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर पथराव किया और काले झंडे भी दिखाए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गंगवार और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री निरंजन ज्योति को उस वक्त बीजेडी नेताओं के रोष का सामना करना पड़ा जब वे जिले में भाजपा की विकास पर्व रैली में शिरकत करने के लिए आए। केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में विकास पर्व रैलियों का आयोजन कर रही है। अधिकारी ने बताया कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और रैली के लिए पुलिस के कम से कम नौ प्लाटून (करीब 270 जवान) तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारी बीजद समर्थकों ने गंगवार की गाड़ी के सामने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। इसमें वह गाड़ी भी शामिल है जिसमें गंगवार सफर कर रहे थे। बीजेपी के प्रदेश महासचिव भृगु बक्षीपात्रा ने आरोप लगाया, 'जब बीजेडी नेता और समर्थक काले झंडे दिखा रहे थे उस वक्त पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख