ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

भुवनेश्वर: ओडिशा के दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित जतनी में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इमारतों से परिणाम नहीं आते हैं, परिणाम तब आते हैं जब इमारतों से आत्माएं जुड़ती हैं। विज्ञान में नवोन्मेष का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री ने शून्य-त्रुटि वाली संवहनीय एवं टिकाऊ तकनीकों की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष अभियान ने समूची दुनिया में एक खास जगह बनाई है। हर समाज और हर पीढ़ी के लिए इनोवेशन की जरूरत होती है। हमारे वैज्ञानिक और प्रोफेसर्स हमेशा कुछ करने के लिए विचार करते रहते हैं।

बहरामपुर: ओडिशा के गंजाम जिले के हिनजिली क्षेत्र से एक व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज कहा कि 40 वर्षी दिहाड़ी मजदूर को कल उसकी बेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और उसने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर में काम पर जाने से पहले पहली बार जुलाई 2015 मे उसके पिता ने उससे बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि हालांकि घटना के बारे में उसकी मां को मालूम था, लेकिन वह चुप रहीं क्योंकि आरोपी ने उनकी पिटाई की थी। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने माना है कि उसने अपनी बेटी से बलात्कार किया है।

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के एक होटल में सोमवार की रात पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने की मांग किए जाने के बाद खुद को इराकी नागरिकों के रूप में पेश करने वाले चार व्यक्तियों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित कर दिया गया और पुलिस को उनपर आतंकवादी होने का शक है। पुलिस ने बताया कि छह फुट से कुछ अधिक ऊंचे चार लोग एक कार में होटल में पहुंचे। ये लोग हिंदी या अंग्रेजी बोल रहे थे और उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था। पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस के वहां पहुंचने से पहले चारों लोग होटल से भाग चुके थे। वे आतंकवादी हो सकते हैं..चारों संदिग्ध आतंकवादियों ने इराक का नागरिक होने का दावा किया था।’’

भुवनेश्वर: शहर के धिरकुटी झुग्गी बस्ती इलाके में एक व्यक्ति ने गुरुवार को कथित रूप से गुस्से में अपनी चार पुत्रियों समेत परिवार के सात लोगों पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति का नाम सुरा बेहेरा है। यह घटना उस समय हुई जब बेहेरा की पत्नी ने बुखार से पीड़ित अपनी लड़की को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बेहेरा ने गुस्से में कथित रूप से उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि तेजाब फेंकने से उसकी दोनों पत्नियां, चार पुत्रियां और ससुर झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बेहेरा को हिरासत में ले लिया है। हांलाकि उसने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसके ससुर ने दोनों पत्नियों और पुत्रियों पर तेजाब फेंका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख