ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भद्रक: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के बाद भद्रक शहर में भड़की हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू आज भी जारी है जबकि आज सुबह से पास के धामनगर और बासुदेवपुर में भी निषेधाज्ञा लगा दी गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भद्रक में कल सुबह तक कर्फ्यू जारी रहेगा और हालात को देखते हुये यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं हिंसा फैलने से रोकने के लिये एहतियाती उपाय के तौर पर आज सुबह से धामनगर और बासुदेवपुर में भी निषेधाज्ञा लगा दी गयी है। गृह सचिव असित त्रिपाठी और पुलिस महानिदेशक के बी सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी हालात पर निगरानी और शहर में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के लिये कैंप कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि कड़ी नजर रखी जा रही है और शहर में हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। दो वर्गों में संघर्ष और किसी की जान जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सौहार्द्र बनाये रखने के लिये पयार्प्त सावधानी बरती जा रही है और किसी भी गड़बड़ी की आशंका को रोकने तथा शांति बहाली के लिये पयार्प्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन समेत कई नेताओं ने लोगों से शांति की अपील की।

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अप्रैल को ओडिशा दौरे से पहले डोलाकुलू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने दो धमाके किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 30 से ज्यादा नक्सलियों ने स्टेशन पर 2 धमाके किए और वहां कुछ पोस्टर्स छोड़कर फरार हो गए। रायगडा जिले के डोलाकुलू रेलवे स्टेशन पर हमला शुक्रवार तड़के हुआ है। धमाका करने के बाद नक्सली वहां से दो वॉकी-टॉकी सेट लेकर फरार हो गए। घटनास्थप पर छोड़े गए पोस्टर्स में पीएम मोदी के 15 अप्रैल के दौरे पर विरोध जताया गया है। दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज अरुण जेटली, वेंकैया नायडू शामिल होंगे। नक्सलियों ने जो पोस्टर छोड़ा है, उसमें इसी बैठक को लेकर विरोध जताया गया है। भाजपा की 2 दिवसीय बैठक को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी ओडिशा के पंचायत चुनावों में पार्टी को मिली शानदार कामयाबी के लिए लोगों को धन्यवाद देने इस बैठक में शिरकत करेंगे।

बालेश्वर(ओडिशा): भारत ने आज (शनिवार) ओडिशा के तट से अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया और द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की। इस इंटरसेप्टर को आईटीआर के अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सुबह सात बजकर 45 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि ‘पीडीवी नामक यह अभियान पृथ्वी के वायुमंडल से 50 किमी उपर बाहरी वायुमंडल में स्थित लक्ष्यों के लिए है।’ उन्होंने कहा, ‘पीडीवी इंटरसेप्टर और दो चरणों वाली लक्ष्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ।’ लक्ष्य को दरअसल 2000 किमी से अधिक दूरी से आती शत्रु बैलिस्टिक मिसाइल के तौर पर विकसित किया। इसे बंगाल की खाड़ी में एक पोत से दागा गया। एक स्वचालित अभियान के तहत रडार आधारित प्रणाली ने शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल की पहचान कर ली। रडार से मिले आंकड़ों की मदद से कंप्यूटर नेटवर्क ने आ रही बैलिस्टिक मिसाइल का मार्ग पता लगा लिया। पीडीवी को पूरी तरह तैयार रखा गया था। कंप्यूटर सिस्टम से जरूरी निर्देश मिलते ही इसे छोड़ दिया गया। यह अहम दिशासूचक प्रणालियों की मदद से अवरोधन बिंदू तक पहुंच गई।

भुवनेश्वर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज (गुरूवार) दावा किया कि राजनीतिक कारणों से महानदी जल विवाद ‘पैदा’ किया जा रहा है और अगर राजनीतिक विमर्श को हटा दें तो महज तीन मिनट में विवाद खत्म हो जाएगा। बोलंगीर जिले के बुडरा में आम सभा में सिंह ने कहा, ‘महानदी को लेकर जल विवाद नहीं हो सकता है। राजनीतिक कारणों से इसे पैदा किया जा रहा है। अगर हम (रमन और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक) एक मिनट के लिए बैठें तो तीन मिनट के अंदर समाधान निकल आएगा..मैं समझता हूं कि पंचायत चुनावों में महानदी जल विवाद को मुद्दा बनाना उचित नहीं है।’ ओड़िशा सरकार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य ने महानदी पर एकतरफा परियोजनाओं का निर्माण कराया जिससे हीराकुंड जलाशय से पानी का बहाव धीमा हो गया। नदी पर परियोजनाएं रोकने के ओड़िशा सरकार के प्रस्ताव को सिंह द्वारा खारिज किए जाने के बाद राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ केंद्र का दरवाजा खटखटाया है। सत्तारूढ़ बीजद ने इसे पंचायत चुनावों में मुद्दा बनाया है। ओड़िशा में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके दौरे का उद्देश्य महानदी विवाद को लेकर ओड़िया के लोगों के बीच भ्रम की स्थिति को दूर करना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख