ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्वर: ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना' के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतर कनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा। हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

भद्रक में भारी तबाही, कई इलाकों में उखड़े पेड़

दाना तूफान के दस्तक देने के बाद से ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश से ओडिशा के धामरा भद्रक में भारी तबाही मची है। कई जगह पेड़ गिरे हुए हैं। दाना तूफान की वजह से ओडिशा के बांसडा में भारी तबाही हुई। ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना के आने का सिलसिला जारी है।

भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। फिलहाल दोनों ही राज्यों में तटीय इलाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं। इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया गया है।

समुद्री तटों पर धारा 144 लागू

मौसम विभाग की मानें तो इस चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में दिखाई देगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है।

"दाना चक्रवाती तूफान" को सीवियर साइक्लोन की श्रेणी में रखा गया है। यह अब ओडिशा के तट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। तूफान के साथ घने बादल भी समुद्र से तट की तरफ बढ़ रहे हैं। 

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को 46 साल बाद खोला गया है। गुरुवार को जिस समय इन कक्षों के दरवाजे को खोला गया उस दौरान पुरी के राजा समेत प्रशासन के आला अधिकारी और एएसआई की विशेष टीम मौके पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि रत्न भंडार से निकाले गए बक्सों को फिलहाल स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इन बक्सों में कई शताब्दी पुराने रत्न होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि गुरुवार को जब एएसआई की टीम के सामने मंदिर के आंतरिक कक्ष को खोला गया था, तो उस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के प्रवेश को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था।

बताया जा रहा है कि एएसआई की विशेष टीम इन आंतरिक कक्षों के खाली होने का बाद इसके अंदर जाएगी। कक्ष में प्रवेश करने के बाद ये विशेष टीम वहां का सर्वे करेगी। सर्वे के दौरान एएसआई की विशेष टीम कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल कर सकती है। एक बार जैसे ही इन कक्ष के सर्वे का काम पूरा होगा, तो इसके बाद ही स्ट्रांग रूम में रखे गए रत्न भंडार के तमाम बक्सों को फिर से यहां वापस रख दिया जाएगा।

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर के रत्न भंडार का ताला करीब 4 दशक बाद खोल दिया गया है। रत्न भंडार खोलने से पहले आज सुबह भक्तों के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई। क्योंकि रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष से कीमती चीजों को अस्थायी 'स्ट्रांग रूम' में ट्रांसफर किया जाना है। हालांकि भक्तों के दर्शन पर स्थायी तौर पर रोक नहीं लगाई गई है। सिर्फ कीमती सामान स्थानांतरित करने तक ही भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सुबह 8 बजे ही भक्तों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि मंदिर के तहखाने में मौजूद रत्न भंडार में एक-एक बाहरी और आंतरिक कक्ष है, जिसमें भगवान जगन्नाथ का कीमती सामान रखा हुआ है।

गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर का सिर्फ सिंह द्वारा ही खोला गया, बाकी सभी दरवाजों को बंद रखा गया था। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख अरबिंद पाधी ने बुधवार को ही बता दिया था कि 'बृहस्पतिवार को रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को फिर से खोलने की व्यवस्था की जा रही है, इसलिए हमने मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख