ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्‍वर: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी से मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग के लिए सम्मेलन कर उनके लिए काम करने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इन तक पहुंचना जरूरी है क्योंकि ये भी सबसे पिछड़े तबके में हैं। कार्यकारिणी की बैठक में पिछड़े आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए कदम उठाने पर मोदी सरकार को धन्यवाद देने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी को ये सुझाव दिया। इस बारे में पूछने पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'ओबीसी किसी एक धर्म से नहीं हैं। जहां अनुसूचित जाति और जनजाति हिंदू समाज के घटक हैं वहीं ओबीसी जो मंडल आयोग से आया वो सामाजिक, शैक्षणिक पिछड़ेपन से आया, इसलिए इसका मज़हबी आधार नहीं है। इसके लिए सभी समाज के लोग हैं और जो काम पहले से ही कर रहे हैं। ऐसी कई छोटी-छोटी जातियां हैं। इसमें मुस्लिम पसमांदा समाज की जातियां भी है। हम सब तक पहुंचते हैं। हमारी धारणा ही सबको न्याय सबका विकास है।' जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने इस मसले पर राजनीति की है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर कुछ समय पहले पिछड़े आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को लेकर सभी पार्टियों के सांसदों ने पीएम से मुलाकात की थी और इसमें कांग्रेस के सांसद भी शामिल थे। लेकिन राज्यसभा में उसने अन्य पार्टियों के साथ मिल कर इसे सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया।

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा दौरे के दूसरे दिन भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। भाजपा कार्यकारिणी बैठक के लिए ओडिशा पहुंचे मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले उन्होंने राजभवन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पाइका विद्रोह में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने आजादी के आंदोलन के इतिहास को 'कुछ समय' और 'कुछ परिवारों' तक सीमित रखे जाने पर आज खेद व्यक्त किया। मोदी ने 1817 में अंग्रेजों के खिलाफ पाइका विद्रोह आंदोलन में शहादत देने वाले 16 परिवारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले आदिवासियों की वीरता की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के आंदोलन की एक लम्बी श्रृंखला रही है और उन सभी सामयिक घटनाओं का स्मरण करने और उससे युवा पीढ़ी को अवगत कराये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी या जनजातीय वर्ग के लोग विभिन्न राज्यों में रहते है और उन्होंने आजादी की लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह पता चलना चाहिए कि अभाव की जिंदगी जीने के बावजूद उपेक्षित वर्ग के इन लोगों ने आजादी के लिए किस प्रकार की कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण ओडिशा में जनजातीय वर्ग के सैंकड़ों लोगों को फांसी दी गयी थी और हजारों लोगों को जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले आदिवासियों के त्याग को याद करने के वास्ते और भावी पीढ़ी को उससे शिक्षा लेने के लिए सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में वचुर्अल म्यूजियिम स्थापित कर रही है।

भुवनेश्वर: यूपी में बड़ी जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नया लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का स्वर्णिम काल आना बाकी है, और यह तभी संभव होगा जब पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा में पार्टी जीतेगी।: भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए शाह ने कार्यकर्ताओं से आलस्य छोड़ इस लक्ष्य के लिए सभी स्तर पर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभी केवल 13 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। जब हर राज्य में भाजपा की सत्ता होगी तो वह पार्टी का ही नहीं, इस देश का भी स्वर्णिम युग होगा। शाह ने कहा कि वह खुद सितंबर तक 95 दिन देशभर में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकारिणी सदस्य और सरकार के मंत्री भी 15 दिन का समय संगठन को दें और बूथों तक जाकर जनता और कार्यकर्ताओं से मिलें। शाह खुद इन 15 दिनों में केरल, अंडमान, गुजरात समेत पांच राज्यों में तीन-तीन दिन का समय देंगे। शाह ने यूपी और उत्तराखंड की जीत का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जहां क्षेत्रीय दल हैं, वहां भाजपा पिछड़ जाती है, लेकिन यूपी ने वह मिथक तोड़ दिया है। अब दो तिहाई भी नहीं तीन चौथाई की बात हो रही है। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वे आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने रोड शो किया। रोडशो के बाद प्रधानमंत्री जनता मैदान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने दीप प्रजव्वलित किया। पीएम के रोडशो दौरान उनको जबरदस्त समर्थन मिला। सड़क के दोनों ओर काफी भीड़ थी। लोग उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित थे। भुवनेश्वर पहुंचने पर भाजपा के बड़े नेताओं ने पीएम का स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला निकला। काले रंग की एसयूवी में लटककर मोदी ने सड़क किनारे जमा लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। अमित शाह शुक्रवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आएंगे। अमित शाह की बीते दिनों फूलों से स्वागत हुआ। आज पीएम के स्वागत की तैयारियां भी पूरी हो गई है। यूपी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद अब भाजपा साल 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। यूपी में जीत के बाद अब भाजपा ओड़िशा की ओर अपना रुख कर रही है। इस बैठक में गुजरात-हिमाचल प्रदेश की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख