ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। 1984 बैच के आइएएस अफसर पांडेय 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लेंगे। वर्तमान में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त पांडेय अगले वर्ष 28 फरवरी को सेवानिवृत होंगे। कई दिनों से नए मुख्य सचिव को लेकर जारी अटकलों पर बुधवार शाम अनूप चंद्र पांडेय के नियुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही विराम लग गया।

माना जा रहा है कि योगी सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी कृषि ऋणमाफी योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर पांडेय को मुख्य सचिव पद का इनाम दिया है। मौजूदा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त पद से पहले पांडेय प्रमुख सचिव वित्त सहित कई अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक पांडे, दर्जनभर से अधिक आइएएस अफसरों को पीछे कर मुख्य सचिव बने हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पासपोर्ट दफ्तर पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाने वाली तन्वी का पासपोर्ट अंततोगत्वा रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं हिंदू पत्नी तन्वी सेठ उर्फ सादिया अनस के साथ ही उनके पति यानी शौहर मोहम्मद अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। इसके आलावा आवेदन के समय धार्मिक आधार पर विवाद खड़ा करने वाले दंपत्ति पर पांच हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा के दिल्ली से लखनऊ आने पर इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और जानकारियां एकत्र की जाने लगी थी।

आपको बता दें कि पासपोर्ट विवाद के बाद वर्मा को दिल्ली तलब किया गया था। दोनों का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया. खबर में बताया गया है कि इनको पीयूष वर्मा एक नोटिस भी देंगे। लखनऊ पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि तन्वी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए गलत जानकारी दी थी। उन्होंने लखनऊ में ही रहने का दावा किया था, पासपोर्ट ऑफिस को तन्वी ने बताया था कि वे अपने पति अनस सिद्दीक़ी के साथ नोएडा में नौकरी करती हैं। लेकिन उनका काम ऐसा है कि लखनऊ में घर से रह कर ही हो जाता है।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दलितों के लिए अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण की मांग की। उनका कहना है कि जब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दलितों को आरक्षण दे सकते हैं तो फिर अल्पसंख्यक संस्थान क्यों नहीं। मुख्यमंत्री योगी ने दलित हितों की वकालत करने वाले सभी लोगों से मांग की है कि वो इस मुद्दे को उठाएं। सीएम ने कहा कि अगर बीएचयू में दाखिले में दलितों को आरक्षण दिया जा सकता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। 

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कन्नौज में कांग्रेस पर हमला करते-करते एएमयू और जामिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 'एक प्रश्‍न यह भी उनसे पूछा जाना चाहिए कि जो कह रहे हैं कि दलितों का अपमान हो रहा है कि आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण देने का लाभ मिलना चाहिए। वे इस बात को उठाने का कार्य कब करेंगे।'

लखनऊ/अयोध्या: अगले साल लोकसभा चुनाव है, इसलिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। पूर्व भाजपा सांसद व राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने सोमवार को कहा कि अब बिना अदालती फैसले के ही राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।

योगी की मौजूदगी में बोले रामविलास वेदांती

एक कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा करते हुए राम विलास वेदांती कहा कि 2019 से पहले बिना कोर्ट के आदेश के राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, ठीक वैसे ही जैसे विवादित ढांचा ढहाया गया था।' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालांकि कहा कि सरकार संवैधानिक मर्यादाओं से बंधी है और मंदिर निर्माण के लिये संत समाज को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

वेंदाती ने कहा, 'राम मंदिर जो है हमारे देश के हरेक हिंदू का विषय है। जहां राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर बनेगा और मंदिर बनाने के लिए किसी कोर्ट की प्रतिक्षा नहीं करेंगे। अगर कोर्ट का आदेश आ जाता है तो ठीक है नहीं आता है तब भी मंदिर बनेगा। ये निश्चित है कि 2019 से पहले मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अचानक शुरू होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख