गोरखपुर: एंबुलेंस नहीं मिलने पर 12 साल के एक लड़के द्वारा अपनी बीमार दादी को ठेले से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बस्ती जिले की है और अब जिला प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। कमालपुर गांव की अनारा देवी (85) की तबियत शुक्रवार दोपहर अचानक खराब हो गई। उस समय 12 वर्षीय छोटू घर पर अकेला था। पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। छोटू दादी को ठेले पर लेकर विक्रमजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जो गांव से तीन किलोमीटर दूर है।
अनारा देवी का इस समय इलाज चल रहा है। संपर्क किये जाने पर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि घटना का संज्ञान लेते हुए जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से जांच को कहा गया है। दो दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। छोटू ने कहा कि दादी दर्द से कराह रही थी और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी।
एंबुलेंस का कुछ देर तक इंतजार करने के बाद ''मैंने दादी को ठेले से ही ले जाने का फैसला किया।''